रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में कई जोडियां चर्चा में आई। जिनमें से आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नाम भी शामिल है, लेकिन आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के फैंस के लिए इस समय बुरी खबर सामने आई है। हिमांशी के इंस्टा स्टेटस और ट्विटर पर फैंस के पोस्ट देखकर लग रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इतना ही नहीं आसिम और हिमांशी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, किन्तु अभी तक दोनों की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
मगर अब ऐसा लगता है कि आसिम और हिमांशी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें तो पहले भी आती रही हैं मगर इस बार मामला ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। हिमांशी खुराना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने एक स्टेटस भी शेयर किया है जिसे पढ़कर तो ऐसा ही लग रहा है कि उनकी लव लाइफ में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे के गानों को छोड़कर साथ की सारी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं।
बीते कुछ महीनों से हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था! दोनों बिना नाम लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिल दुखने जैसे पोस्ट कर रहे थे! इसी बीच 26 जनवरी के आसपास दोनों को साथ भी देखा गया था।
विदित हो कि असीम रियाज ने हिमांशी खुराना को ‘बिग बॉस 13’ के घर में उन्हें प्रपोज किया था। घर में एक टास्क के लिए जब दोबारा हिमांशी खुराना की एंट्री हुई थी, तब उन्होंने दुनिया के सामने असीम रियाज के प्रपोजल को एक्सपेक्ट किया था! दोनों का रिश्ता लगभग डेढ़ साल तक चला और इस बीच दोनों ने कई म्यूजिक वीडियोज में कपल के तौर पर काम भी किया। यहां तक कि ऑफस्क्रीन ही नहीं हिमांशी और आसिम की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी फैन्स ने दिल खोल कर स्वीकारा है। कपल ने साथ में कई सारे म्यूजिक वीडियोज में काम किया और दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved