शिमला। हिमाचल प्रदेश की बेटी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) का खिताब जीत कर एक इतिहास रचा है। ये खिताब जीतने वाली रूबीना पहली हिमाचली (Himachal) बन गई है। रुबीना ने इस शो में पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री ली थी। पूरे शो के दौरान दर्शकों ने उसे पसंद किया। हिमाचल के लोगों ने भी उसे जीताने में भरपूर सहयोग दिया।
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले ही रुबीना ने टॉप फाइव में जगह बनाई थी, लेकिल उसके पति अभिवन शुक्ला (Abhinav Shukla) बाहर हो गए थे। मूलत रुबीना दिलैक तो शिमला जिला के चैपाल (Chaupal) विधानसभा क्षेत्र गांव शंठा की रहने वाली हैं। 33 साल की रुबीना की स्कूलिंग शिमला (Shimla) में ही हुई है। स्कूल के दिनों में रुबीना मिस शिमला का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। गत रात को हुए फाइनल में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने उसे विजेता घोषित किया।
View this post on Instagram
वैसे आईएएस (IAS) बनना चाहती थीं और पढ़ाई में होशियार थी लेकिन 2008 में रुबीना दिलैक ने चंडीगढ़ में छोटी बहू सीरियल (Choti Bahu Siriyal) के लिए ऑडीशन दिया। यही ऑडीशन उनके जीवन और करियर में एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। रुबीना इस सीरियल से छोटी बहू के नाम से ही मशहूर हो गईं। रुबीना दिलैक ने जूजू और शक्ति अस्तित्व के अहसास, सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, जैनी जैसे सीरियल में भी काम किया है। रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। यूट्यूब पर ज्योतिका दिलैक की वीडियो काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved