img-fluid

Himachal: 24 घंटे में हुए तीन भीषण सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत, 22 घायल

January 10, 2024

शिमला (Shimla)। बीते चौबीस घंटे में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) हादसों से दहल गया. प्रदेश भर में अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत (Seven people died in separate accidents) हो गई, जबकि 22 अन्य लोग घायल (22 other people injured) हो गए. प्रदेश के तीन जिलों में ये हादसे पेश आए हैं।

जानकारी के अनुसार, सूबे के सिरमौर जिले (Sirmaur district) में मंगलवार को सबसे पहला हादसा पेश आया. यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जबकि एक युवती और पुरुष की मौत हो गई. सिरमौर के शिलाई (Shilai of Sirmaur) के बश्वा गांव में यह घटना पेश आई. गाड़ी में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें 17 घायल हैं।


इसके अलावा, दूसरा हादसा शिमला के जुब्बड़ के नंदपुर में हुआ. यहां पर कार में सवार दो जोड़ों की मौत हो गई. नेपाली मूल के ये सभी लोग थे और कार में सवार हो कर जा रहे थे। जुब्बल में नंदपुर संपर्क मार्ग पर चींग कैंची से कार नाले में जा गिरी. कार शलाड़ गांव की ओर जा रही थी. मृतकों की पहचान मनीष (42) गांव नंदपुर, पत्नी अंजना (38), जगत राम (70) निवासी पुराना जुब्बल, पत्नी विमला (60) के रूप में हुई है।

इसी तरह, बिलासपुर में चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे पर कुनाला में शिवालिक होटल के पास पिकअप जीप ने कार और स्कूटी टक्कर मार दी. फिल्मी अंदाज में एक कार पर गिर गई. हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार को क्षेत्रीय अस्पताल से बिलासपुर एम्स और एक को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

बिलासपुर में कार ने मारी टक्कर
हादसे में अश्क बाबू, उनके बेटे ईशान और बेटी को चोटें आई हैं. साथ ही पत्नी जरीना भी घायल हैं. उनकी साल को शिमला भेजा गया है. इसी तरह बिलासपुर में ट्रैक्टर हादसे में चालक की मौत हुई है. इधर, हिमाचल में 24 घंटे में हुए हादसों पर सीएम सुक्खू और अन्य नेताओं ने शोक जताया है. साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दुआ भी की।

Share:

MP: 60 साल की उम्र के बाद मिलेगा पेंशन, मजदूरों को लेकर मोहन सरकार करेगी बड़ा एलान

Wed Jan 10 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब मजदूरों (laborers) को 60 साल (60 years) की उम्र के बाद पेंशन (Pension) दिए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने विभाग की समीक्षा बैठक में इसके प्रावधानों को लेकर भी चर्चा की है। मंत्री पटेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved