• img-fluid

    हिमाचल प्रदेश की महिलाएं साल में पांच दिन नहीं पहनती कपड़े, जानें क्‍या है परंपरा

  • April 16, 2021

    नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसे रीति-रिवाज (Customs and Traditions) है, जिनके बारे में जानने के बाद हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है. भारत(India) भी उन देशों में आता हैं, जहां संस्कृति और परंपराओं (Culture and Traditions) का अनुपालन वर्षों से किया जाता रहा है. आज भी कई जगहों पर पुरानी परंपराओं की मान्यताओं का माना जाता है. आज हम आपको ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक अनोखी प्रथा को मानते चले आ रहे हैं.
    खबरों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मणिकर्ण घाटी(Manikarn Valley) में पीणी गांव में एक ऐसी प्रथा चली आ रही है; जिसमें एक गांव में पांच दिनों तक पत्नी बिना कपड़ों के रहती (Wife stays without clothes for five days)है. इन 5 दिनों में पति पत्नी एक-दूसरे से बात और मजाक तक नहीं करते है. इस दौरान गांव का कोई भी पुरुष शराब तक नहीं पीता है. सदियों से चली आ रही इस प्रथा को आज भी लोग मानते है.



    सावन के महीने के पांच दिनों में पति-पत्नी को एक-दूसरे से दूर रहना होता है और तबाही की वजह से इसे अलग तरह से जोड़कर देखा जाता है. कहा जाता है कि इस दौरान यहां की महिलाएं कपड़े नहीं पहनती लेकिन इसके बजाए ऊन से बने पहाड़ी कपड़ा; जिसे पट्टू कहा जाता है, पहनती हैं. रिपोर्ट्स और मान्यताओं की माने तो इस परंपरा के पीछे भी एक कहानी है.
    स्थानीय लोगों की मान्यता है कि जब यहां के मशहूर देवता लाहुआ घोंड पीणी गांव पहुंचे थे तो उस वक्त कुछ राक्षसों ने यहां कब्जा जमा रखा था. अगस्त महीने में आने वाले भादो संक्रांति को यहां के लोग काला महीना भी कहते हैं. इसी दिन लाहुआ घोंड देवता ने पीणी गांव में पांव रखा था और फिर यहां मौजूद राक्षसों का विनाश कर दिया था. उसी के बाद से ही इस रीति-रिवाज की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर आज तक इस रिवाज को माना जा रहा है.

    Share:

    जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Fri Apr 16 , 2021
    दोस्तों आज का दिन शुक्रवार (Friday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved