img-fluid

विकास और बेरोजगारी के मुद्दे पर होगा हिमाचल चुनाव, जानिए किसके चेहरे पर लड़ेंगे राजनीतिक दल

October 14, 2022

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में अब जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में चर्चा है उन मुद्दों की जो चुनाव में जीत हार का गणित तय करने वाले हैं. फिलहाल हिमाचल जो तीन मुद्दे सबसे ज्यादा गूंज रहे हैं वह हैं विकास, किसान और बेरोजगारी, इनमें भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरने की तैयारी कर चुकी है वहीं कांग्रेस किसानों के मुद्दे बीजेपी को घेरने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी अपनी ईमानदार छवि को भुनाने के लिए लोक लुभावन वादों के साथ चुनाव मैदान में है.

भाजपा के पास विकास ही प्रमुख मुद्दा
हिमाचल चुनाव में भाजपा विकास और राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है, पिछले दिनों पीएम मोदी ने भी अपनी जनसभाओं से हर बार इसी मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. हाईवे, पुल, अंडरपास, टनल, वंदेभारत एक्सप्रेस भाजपा की इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के संस्थान, एम्स, आइआईटी जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों का लोकार्पण कर बीजेपी इसका संकेत भी दे चुकी है. इसके अलावा हिमाचल वीरभूमि कही जाती है, प्रदेश में सेना में जाने वालों की तादाद बहुत है, ऐसे में भाजपा ने राष्ट्र सुरक्षा का मुद्दा भी मजबूती से उठा रही है.

विपक्ष के पास किसान और बेरोजगारी का मुद्दा
हिमाचल में सत्ता हासिल करने की कोशिश में लगी कांग्रेस किसानों के मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है, सबसे अधिक सेब किसान हिमाचल में ही हैं, पिछले दिनों सेब किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया था, कांग्रेस इस गुस्से को भुनाना चाहती है, इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी भी कांग्रेस की सूची में शामिल है, इन दोनों मुद्दों को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार को लगातार घेरती आई है.

शिक्षा-स्वास्थ्य मुद्दे बन पाएंगे आप की मजबूती?
पंजाब में बंपर जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी शिक्षा-स्वास्थ्य और फ्री बिजली के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं, आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को दिल्ली मॉडल दिखाकर हिमाचल के स्कूलों और अस्पतालों के हालात सुधारने का वादा कर रहे हैं. इन्हीं मुद्दों पर आम आदमी पार्टी बीजेपी को घेरने का काम भी कर रही है.


मोदी होंगे चेहरा, जयराम सीएम उम्मीदवार
हिमाचल चुनाव का चेहरा पीएम मोदी ही होंगे, पिछले दिनों पार्टी की एक बैठक में इस बात का फैसला पहले ही हो चुका है, सीएम उम्मीदवार के तौर पर जयराम ठाकुर का नाम भी फाइनल है, पिछले दिनों हिमाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कई बार सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपा कर पहले ही इस बात का संकेत दे दिया है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव में बड़ी भूमिका अदा करेंगे.

कांग्रेस से कोई चेहरा नहीं
हिमाचल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है, हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव की कमान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा वीरभद्र सिंह के हाथ सौंप रखी हैं, वहीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. हालांकि वह कांग्रेस के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकती हैं, क्योंकि वीरभद्र अकेले ऐसे नेता हैं जो हिमाचल में छह बार सीएम बने हैं, ऐसे में उनका और उनके परिवार का हिमाचल की राजनीति में खासा दबदबा है. इसके अलावा प्रियंका गांधी भी एक्टिव हो चुकी हैं, शुक्रवार को भी उन्होंने हिमाचल में एक सभा को संबोधित किया है.

आप के पास बस केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल चुनाव के लिए अभी तक किसी को सीएम पद का दावेदार घोषित नहीं किया है, हालांकि आप की मजबूती अरविंद केजरीवाल हैं, जिनके चेहरे पर ही हिमाचल चुनाव लड़ा जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर भी पंजाब की तरह ही हिमाचल में आप को जीत दिलाने के लिए भरसक प्रयास में जुटे हैं.

Share:

इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्ली। देश के उत्तर और मध्य के ज्यादातर हिस्सों से बारिश की गतिविधियां लगभग खत्म हो चुकी हैं। इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें रुकावट आई है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved