• img-fluid

    बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए तय होगी हिमाचल चुनाव की तारीख : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

  • September 25, 2022

    शिमला। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार(Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने शनिवार को कहा कि चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) की तारीखें तय करते समय बर्फबारी के मौसम को ध्यान में रखेगा। उन्होंने राज्य के अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान का भी आश्वासन दिया। मीडिया को यहां संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 53,88,409 मतदाता हैं, जिनमें से 54,000 दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) हैं।



    उन्होंने कहा कि 1,27,662 मतदाता वरिष्ठ नागरिक (senior citizen) हैं और उनमें से 1,294 मतदाता 100 से अधिक उम्र के हैं। कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ नागरिक फॉर्म भरकर घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि समाज के एक वर्ग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (electronic voting machine) पर सवाल उठाए, लेकिन वे पूरी तरह से पारदर्शी पाए गए। कुमार ने यहां ऐतिहासिक गेटी थिएटर में चुनावी प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में चुनावी प्रक्रिया (electoral process) से संबंधित गतिविधियों को दिखाया गया है। यह प्रदर्शनी 26 सितंबर तक आयोजित होगी।

    Share:

    इंदौर-उज्जैन में पीएफआई के ढाई हजार सदस्य सक्रिय

    Sun Sep 25 , 2022
    500 देशद्रोही समर्थक गिरफ्तार…. नई दिल्ली। एनआईए (NIA) और ईडी (ED) द्वारा पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI)  के खतरनाक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हिंसा पर उतारू उनके 500 से ज्यादा समर्थकों को महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र के पुणे में पीएफआई समर्थकों के बवाल के बाद हिन्दूवादी संगठनों  के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved