धर्मशाला। हिमाचल क्रिकेट टीम (Himachal cricket team) ने इतिहास रचते हुए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) के फाइनल में जगह बना ली है। पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के क्वालीफाई करने वाले हिमाचल ने फाइनल तक का सफर बिना कोई मैच हारे तय किया है।
कोलकाता के इडन गार्डन में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल ने पंजाब की टीम को 13 रनों से शिकस्त देकर यह इतिहास रचा है। अब पांच नवम्बर को फाइनल में हिमाचल का मुकाबला मुबंई और सौराष्ट्र के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होगा। इससे पूर्व हिमाचल ने पहली बार नॉकआउट रांउड के लिए क्वालीफाई किया था। ग्रुप-डी के लीग दौर में एचपीसीए की टीम के पहले दो मैच रद्द हो गए थे जबकि टीम ने शेष सभी मैच जीतकर नाॅकआउट रांउड में अपनी जगह पक्की की थी।
एचपीसीए ने लीग रांउड में बिहार, सौराष्ट्र, बड़ौदा और नागालैंड के खिलाफ मैच खेले थे जिनमें सभी मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। हिमाचल की टीम ने एक नवंबर को क्वार्टरफाइनल मैच में बंगाल की टीम को चार रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
वीरवार को खेले गए सेमीफानल मैच में हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाकर पंजाब को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पंजाब की टीम लक्ष्य से 13 रन पीछे रह गई।
उधर इस उपलब्धि के लिए एचपीसीए की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी सिंह ने खिलाड़ियों सहित स्टाफ सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए के लिए यह बड़े गर्व का समय है। पहली बार इस प्रतियोगिता के लि क्वालीफाई करने वाली हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved