शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से सोमवार सुबह तक राज्य भर में 625 लोगों की मौत हो चुकी है। नवम्बर माह में राज्य में मरने वालों का आंकड़ा दोगुना हो गया है। मृतकों में करीब 46 प्रतिशत संख्या शिमला और कांगड़ा जिलों में दर्ज की गई है। 6,912 कोरोना पाजिटिव मामलों और 164 मौतों के साथ शिमला सबसे प्रभावित जिला है। शिमला के अलावा मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भी कोरोना विकराल रूप धारण कर रहा है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई तरह के सख्त फैसले लिए हैं। सामाजिक समारोहों में लोगों के जमा होने की संख्या को 50 तक सीमित किया गया है और सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर इस संबंध में आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जा रहे है ताकि इस बीमारी को फैलने से प्रभावी तरीके से रोका जा सके। विभिन्न जिलों में राज्य सरकार द्वारा यह जिम्मा मंत्रियों को सौंपा गया है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 29 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण से हिमाचल में मरने वालों की संख्या में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। बीते मार्च से लेकर 31 अक्टूबर तक यानी आठ महीनों में हिमाचल प्रदेश में कुल 312 लोगों की मौत हुई थी। नवम्बर के 29 दिनों में 313 लोगों की मौत हुई और अब कुल मौतों का आंकड़ा 625 पहुंच गया है।
प्रदेश में अभी तक सबसे ज्यादा 164 लोगों की मौत शिमला में हुई है और दूसरे स्थान पर कांगड़ा जिला है, जहां 124 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ली है। शिमला और कांगड़ा के बाद तीसरे स्थान पर 80 लोगों की मौत मंडी जिला में, चौथै स्थान पर 66 लोगों की मौत कुल्लू जिला में और पांचवे स्थान पर 52 लोगों की मौत सोलन जिला में हुई है। सबसे कम नौ मौतें लाहौल-स्पीति जिले में हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मृत्यु दर करीब 1.58 फीसद है, जो ज्यादा नहीं है। मगर फिर भी जिस तरह बीते 29 दिनों में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ और रोगी बढ़े हैं, उससे प्रदेशवासी खौफजदा हैं। महीना भर पहले 31 अक्टूबर तक प्रदेश में कुल 22 हजार कोरोना रोगी थे जबकि नवम्बर के 29 दिनों में 17 हजार मरीज और बढ़े और सोमवार सुबह तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40,003 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय रोगियों की संख्या 8,644 है। जबकि 30,693 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 77 फीसदी है। नवम्बर महीने में कोरोना का संक्रमण 45 फीसदी फैला है। शिमला जिला में पाजिटिव मामलों में तीन गुना की बढ़ोत्तरी हुई।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने सोमवार को बताया कि राज्य भर में अब तक 5.25 लाख लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। प्रतिदिन औसतन 6 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे मरीजों को घर पर रहकर ही इलाज कराने की अनुमति दी गई है, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और जिनके पास घर में अलग कमरे व शौचालय की सुविधा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved