• img-fluid

    Himachal: रोहड़ू में भूस्खलन की चपेट में आई कार, 3 लोगों की मौत, किन्नौर में बस पर गिरे पत्थर

  • July 21, 2023

    शिमला (Shimla)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) और लैंडस्लाइड (Landslide) से लगातार लोगों की जान जा रही है। ताजा मामले में शिमला के चिड़गांव में लैंडस्लाइड के चलते एक कार हादसे (car accident victim) का शिकार हो गई और दुर्घटना में तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई. उधर, किन्नौर जिले में एचआरटीसी की नाइट बस (hrtc night bus) पर उरनी ढांक से पत्थर गिरने के बाद 3 यात्री घायल हो गए।


    जानकारी के अनुसार, शिमला के रोहड़ू के चिड़गांव में लैंडस्लाइड के चलते एक कार हादसे का शिकार हो गई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। शिमला के रोहड़ू के चिंड़गांव के खाबल में यह हादसा बीती रात 9 बजे के करीब पेश आया है। रोहड़ू से खाबल एक ऑल्टो कार जा रही थी. कार में कुल पांच लोग सवार थे. इस दौरान लैंडस्लाइड के चलते कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल लाया गया है. यह सभी व्यक्ति खाबल सिंदासलि के बताए जा रहे हैं. हादसे में अनिल, पृथीपाल और सत्यप्रकाश की मौत हो गई, जबकि त्रिलोक और अवंतिका घायल हैं।

    किन्नौर में बस पर गिरे पत्थर
    गुरुवार रात को किन्नौर में सांगला वैली में एचआरटीसी की बस पर ऊरनी ढांक से पत्थर गिर गए. हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें चोलिंग में आर्मी मेडिकल कैंप में उपचार दिया गया है. एचआरटीसी की यह रात्रि बस सेवा सांगला से काजा जा रही थी. इस दौरान अचानक पत्थर गिर गए. ड्राइवर से ठीक पीछे वाली सीट पर छत फाड़ते हुए ये पत्थर गिरे. गनीमत यह रही कि हादसे की वजह से किसी की जान नहीं गई. उधऱ, शिमला शहर से 20 किमी दूर घंडल ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. यह ब्रिज बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुआ था और यहां से आवाजाही बंद कर दी गई थी।

    Share:

    कांग्रेस के नेतृत्व पर कई पार्टियों में असमंजस, आखिर विपक्ष को 'INDIA' बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

    Fri Jul 21 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore) में विपक्षी दलों (opposition parties) की बैठक के बाद गठबंधन के नए नाम का ऐलान हुआ. 26 विपक्षी दलों के नेता इस बैठक (meeting) में शामिल हुए और नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी ‘I.N.D.I.A.’ रखने पर सहमति बनी. बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved