img-fluid

कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

October 15, 2020

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। परमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने पोस्ट किया है कि गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज उन्होंने अपना कोरोना टैस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर शिमला में अपने सरकारी निवास में आइसोलेट हूं।

गौर हो कि हिमाचल में कोरोना कई माननीयों को अपनी चपेट में ले चुका है। पिछले मंगलवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं गत सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इससे पहले शहरी विकास मंत्री व शिमला के विधायक कोरोना से संक्रमित आए थे। हालांकि उर्जा मंत्री सुखराम चोैधरी और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों, विधायकों और अब विस अध्यक्ष के कोरोना संकमित होने से सरकार में हड़कंप की स्थिति है तथा इसका असर सरकारी कामकाज पर भी दिखना शुरू हो गया है। कोरोना की वजह से गत दिनों प्रदेश कैबिनेट की बैठक भी टालनी पड़ी थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हिमाचल में अब तक कोरोना के 17,860 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 15,153 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 84.84 फीसदी है। इस समय राज्य भर में 2,436 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से प्रदेश में 250 लोगों की जान गई है।

Share:

फिल्म '83' क्रिसमस पर और 'सूर्यवंशी' अगले साल होगी रिलीज

Thu Oct 15 , 2020
रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ काफी समय से चर्चा में हैं। रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अगले साल रिलीज होगी। देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ‘सूर्यवंशी’ के मेकर्स ने फिल्म को अगले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved