शिमला । कोरोना वायरस महामारी के कारण हिमाचल में 10 महीने से बंद स्कूल फरवरी महीने में खुल जाएंगे तथा विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लगेंगीं। हिमाचल मंत्रिमंडल ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों को पहली फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है। इन स्कूलों की कक्षा 5वीं और आठवीं से 12वीं के छात्रों की पहली फरवरी से नियमित रूप से एसओपी के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी। इन स्कूलों में 27 जनवरी से शिक्षकों को आना होगा। इसी तरह उक्त कक्षाओं के शीतकालीन स्कूल 15 फरवरी से नियमित रुप से खुलेंगे। इन स्कूलों के प्रबन्धन को स्कूल परिसरों में फेस मास्क, परस्पर दूरी और सेनेटाइजर का उपयोग सख्ती से सुनिश्चित करना होगा।
इसी तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और बहुतकनीकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय इस वर्ष एक फरवरी, 2021 से खोले जाएंगे। शीतकालीन छुट्टियों के उपरांत सभी सरकारी महाविद्यालय 8 फरवरी से नियमित कक्षाओं के लिए खोले जाएंगे तथा उन्हें मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने आइजीएमसी शिमला, सीएच नालागढ़, राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा तथा चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक में चार मेक शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण किया है। अब कोविड-19 के मामलों में कमी आने पर मंत्रिमंडल ने इन मेक शिफ्ट अस्पतालों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved