कई मामलों में समझौतों के साथ ठंडी जगहों पर मना रहे छुट्टियां
इंदौर। इन दिनों अगर देश (Country) के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा भीड़ है तो वो है भारत (india) के वो उत्तरी (northern) हिस्से, जो ठंडे हैं। इन दिनों शहर और देश के कई हिस्सों से यहां छुट्टियां (holidays) मनाने गए लोगों ने इन जगहों को गुलजार (gulajaar) कर दिया है, लेकिन अब हालात ये हो गए हैं कि आखिरी वक्त पर बुकिंग करवाने वाले लोगों को न तो पसंदीदा होटल (hotel) मिल पा रहा है और न ही पसंदीदा वाहन। अब वे घूमने जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं तो कई होटल, वाहन में समझौता कर यात्रा कर रहे हैं।
लोनावला के साथ ही बता रहे नेशनल पार्क के ऑप्शन
बुकिंग में परेशानी के चलते कई ट्रेवल एजेंट्स अब लोगों को अन्य विकल्प भी बताते नजर आ रहे हैं। टाई के चेयरमैन हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि अच्छे ऑप्शन लगभग पैक हैं। हम हर बार यही सलाह देते हैं कि इस सीजन में बुकिंग एक से डेढ़ महीने पहले करवा लेनी चाहिए, वरना बाद में बहुत परेशानी आती है। फिलहाल कई लोग तो समझौता करके भी अपनी पसंदीदा जगहों पर जा रहे हैं, लेकिन कई को हम अन्य स्थानों जैसे लोनावला, खंडाला, कई नेशनल पार्क सुझा रहे हैं, क्योंकि पूर्वी राज्यों के कई ठंडे स्थान भी पूरी तरह पर्यटकों से भरे पड़े हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved