• img-fluid

    हिजाबः हिंदुस्तानी औरतें अरब की नकल क्यों करें ?

  • September 10, 2022

    – डा. वेदप्रताप वैदिक

    आजकल सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है कि कर्नाटक की मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनें या न पहनें? हाई कोर्ट ने हिजाब पर पाबंदी को उचित ठहराया है। यहां बहस यह नहीं है कि हिजाब पहनना उचित है या नहीं? सिर्फ स्कूल की छात्राएं पहने या न पहनें, यह प्रश्न है। इस मुद्दे पर पहला सवाल तो यही उठना चाहिए कि हिजाब पहना ही क्यों जाए? क्या इसलिए पहना जाए कि डेढ़ हजार साल पहले अरब देशों की औरतें उसे पहनती थीं? उनकी नकल हिंदुस्तान की औरतें क्यों करें? क्या उन अरब औरतों की नकल हमारी लड़कियां करेंगी तो क्या वे बेहतर मुसलमान बन जाएंगी?

    हमारे भारतीय मुसलमान भी समझते हैं कि वे अरबों की तरह कपड़े पहनें, दाढ़ी रखें, टोपी पहनें तो वे बेहतर मुसलमान बन जाएंगे। मेरा निवेदन यह है कि बेहतर मुसलमान बनने के लिए अरबों की नकल करना जरूरी नहीं है। जरूरी है कुरान शरीफ की उत्तम शिक्षाओं पर अमल करना। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान आदि के मुसलमानों को मैं दुनिया का बेहतरीन मुसलमान मानता हूं, क्योंकि उन्हें हजारों वर्षों का आर्य संस्कार परंपरा में मिला है जबकि पैगंबर मोहम्मद के पहले तो सारा अरब जगत अंधकार (जहालत) में डूबा हुआ था।

    जहां तक हिजाब का सवाल है, वह न बुर्के की तरह है और न ही नकाब की तरह। उससे चेहरा भी नहीं छुपता है। वह हिंदू टीके, सिख पगड़ी और ईसाई क्राॅस की तरह है। इसीलिए उस पर एतराज क्यों होना चाहिए, लेकिन मेरा सवाल यह भी है कि यदि हिजाब, नकाब और बुर्का मुस्लिम औरतों के लिए लाजिम है तो मुस्लिम मर्दों के लिए भी वह अनिवार्य क्यों नहीं होना चाहिए? जब औरत और मर्द को बराबरी का हक है तो यह फर्क क्यों? वैसे हिजाब ऐसा ही है, जैसे कि हिंदू औरतें कभी पर्दा किया करती थीं। पर्दे या घूंघट में मुंह छिपाने या दिखाने के दोनों विकल्प खुले होते हैं लेकिन पर्दा प्रथा के विरुद्ध हिंदू समाज-सुधारकों ने जमकर मुहिम चलाई और उसका असर भी व्यापक हुआ।

    देश के मुस्लिम नेताओं और मौलानाओं को चाहिए कि वे इन गई गुजरी पुरानी प्रथाओं से चिपके रहने का विरोध करें और भारत की मुस्लिम महिलाओं को आधुनिकता का पाठ पढ़ाएं। हिंदू और मुस्लिम औरतों पर पर्दा और हिजाब वैसा ही है जैसा कि हिरण पर घास लादना। जहां तक मुस्लिम छात्राओं का सवाल है, उन पर हिजाब लादने का कोई तुक ही नहीं है। पर्दा या हिजाब तो प्रायः विवाहित स्त्रियां ही करती हैं, ये जबरदस्ती का बोझ स्कूल की बच्चियों पर क्यों लादा जाए? यहां सवाल मजहबी प्रतीकों की रक्षा का नहीं है।सवाल यह है कि घिसी-पिटी पुरानी सामाजिक परंपराओं को मजहबी जामा पहनाना जरूरी है क्या?

    (लेखक, भारतीय विदेश नीति परिषद के अध्यक्ष हैं।)

    Share:

    इस साल चावल के उत्पादन में एक से 1.12 करोड़ टन की आएगी गिरावट

    Sat Sep 10 , 2022
    नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि धान की बुवाई क्षेत्र (paddy area) में गिरावट के कारण इस साल खरीफ सीजन के दौरान चावल के उत्पादन (rice production) में एक से 1.12 करोड़ टन की गिरावट (1.12 million tonnes fall) आ सकती है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved