जयपुर । देश के कर्नाटक राज्य से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab controversy) की आंच देशभर में देखने को मिल रही है. हिजाब पर चल रहे तमाम विवादों के बीच अब राजस्थान (Rajasthan) से एक बीजेपी नेता (BJP) भी कूद गए हैं. बाड़मेर (Barmer) जिले के बीजेपी ने नेता ने हिजाब पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बयान के बाद पार्टी पर दोगलेपन का आरोप लगाया है.
दरअसल, इस मामले में भाजपा नेता ने कहा कि जहां एक ओर प्रियंका गांधी महिलाओं को क्या पहनना है इसकी आजादी पर बात करती है वहीं दूसरी ओर राजस्थान से कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री महिलाओं के घूंघट (veil custom) पर रोक लगाने की बात करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता रमेश सिंह इंदा (bjp leader ramesh singh) ने कहा कि राजस्थान के अलावा देश के कई हिस्सों में महिलाएं घूंघट करती है जो सालों से कोई कैद ना होकर हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है.
घूंघट लगाना कभी भी संविधान के खिलाफ नहीं रहा. इंदा ने कहा इसके बावजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घूंघट प्रथा के खिलाफ अभियान चलाने की बात करते हैं और इसकी आलोचना करते आ रहे हैं. इंदा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश में हिजाब पहनने को लेकर महिलाओं को आजादी हो सकती है तो कांग्रेस के नेता राजस्थान में घूंघट के लिए ये रवैया कैसै अपना सकते हैं. इंदा ने कांग्रेस पर मानसिक दिवालियापन और दोगलापन का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि देश में चल रहे हिजाब विवाद पर बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा था कि महिलाएं चाहे बिकनी पहनें या घूंघट करें या जीन्स पहनें यह सिर्फ महिलाओं का अधिकार है कि वह क्या पहनना पसंद करती है. वहीं हिजाब विवाद से पहले हाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने घूंघट प्रथा को लेकर एक बड़ी घोषणा की. लोढ़ा ने सिरोही जिले की शिवगंज पंचायत समिति की एक बैठक में ऐलान किया कि जो ग्राम पंचायत घूंघट प्रथा से गांव को मुक्त करेगी उसे 25 लाख का इनाम मैं विधायक कोष से दूंगा. लोढ़ा ने कहा कि सीएम गहलोत ने घूंघट प्रथा के खिलाफ अभियान छेड़ा है जिसे हमें आगे बढ़ाना है.
वहीं साल 2019 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घूंघट प्रथा की कड़ी आलोचना की थी. गहलोत ने कहा था कि घूंघट करना बेतुकी है, एक महिला को घूंघट में कैद रखना कहां की समझदारी है? गहलोत ने कहा था कि आधुनिक समाज में दुनिया चांद तक पहुंच रही है, मंगल ग्रह पर जा रही है, तब ऐसी प्रथाओं का कोई तुक नहीं है.
बतादें कि कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री लेने के बाद से हिजाब विवाद ने तूल पकड़ा है. जब कॉलेज की तरफ से हिजाब पहनने से मना कर दिया गया तब छात्राएं हिजाब पहनकर आई थी जिसके बाद मामला गरमा गया. वहीं हाल में कर्नाटक सरकार ने राज्य में कर्नाटक एजुकेशन एक्ट 1983 की धारा 133 लागू की है जिसके तहत सभी स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म को अनिवार्य कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved