img-fluid

हिजाब मामला: जज के खिलाफ ट्वीट करने पर कन्नड़ एक्‍टर गिरफ्तार

February 23, 2022

karnataka hijab row Kannada actor arrested for tweet on High Court judge hearing hijab case - India Hindi News - हिजाब विवाद की सुनवाई कर रहे HC के जज पर गंभीर आरोप,

बेंगलुरु। देश में हिजाब का मामला धीरे धीरे आग की तरह फैलता जा रहा है आए दिन धरना प्रदर्शन और बयानबाजी का दौर चल रहा है। यहां तक कि हिजाब मामले को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट भी चल रहे हैं। ऐस ही आपत्तिजनक ट्वीट (offensive tweet) में कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा (Chetan Kumar Nonviolence) को हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।



सेंट्रल डिविजन के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेथ ने बयान जारी कर कहा, “कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को मंगलवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभिनेता चेतन कुमार के ट्वीट के आधार पर, शेषाद्रिपुरम में FIR दर्ज की गई थी।
जानकारी के मुताबिक चेतन ने कथित तौर पर हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ट्वीट किया था। इससे पहले चेतन की पत्नी मेघा ने आरोप लगाया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा ले जाने के बाद से उनके पति ‘गायब’ हो गए हैं।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को लाइव करते हुए मेघा ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के चेतन को उसके घर से ले जाया गया और अब उसके ठिकाने का पता नहीं चल रहा है। यहां तक कि मेघा ने आरोप लगाया कि चेतन का फोन स्विच ऑफ है, उसके गनमैन का फोन भी स्विच ऑफ है। मैंने शेषाद्रिपुरम थाने में भी चेक किया तो उन्होंने कहा कि चेतन उनकी हिरासत में नहीं है और उसे पूछताछ के लिए कहीं और ले जाया गया है यह एक तरह का अपहरण है।

Share:

Britney Spears ने अपनी निजी जिंदगी के राज खोलने की करोड़ों की डील

Wed Feb 23 , 2022
हॉलिवुड की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) आए दिन चर्चा में रहती हैं। संगीत और अपनी अदाओं से पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स अब लेखक बनना जा रही हैं। पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) को कुछ महीने पहले ही पिता के संरक्षण से आजादी मिली थी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved