बेंगलुरु। देश में हिजाब का मामला धीरे धीरे आग की तरह फैलता जा रहा है आए दिन धरना प्रदर्शन और बयानबाजी का दौर चल रहा है। यहां तक कि हिजाब मामले को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट भी चल रहे हैं। ऐस ही आपत्तिजनक ट्वीट (offensive tweet) में कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा (Chetan Kumar Nonviolence) को हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सेंट्रल डिविजन के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेथ ने बयान जारी कर कहा, “कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को मंगलवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभिनेता चेतन कुमार के ट्वीट के आधार पर, शेषाद्रिपुरम में FIR दर्ज की गई थी।
जानकारी के मुताबिक चेतन ने कथित तौर पर हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ट्वीट किया था। इससे पहले चेतन की पत्नी मेघा ने आरोप लगाया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा ले जाने के बाद से उनके पति ‘गायब’ हो गए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को लाइव करते हुए मेघा ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के चेतन को उसके घर से ले जाया गया और अब उसके ठिकाने का पता नहीं चल रहा है। यहां तक कि मेघा ने आरोप लगाया कि चेतन का फोन स्विच ऑफ है, उसके गनमैन का फोन भी स्विच ऑफ है। मैंने शेषाद्रिपुरम थाने में भी चेक किया तो उन्होंने कहा कि चेतन उनकी हिरासत में नहीं है और उसे पूछताछ के लिए कहीं और ले जाया गया है यह एक तरह का अपहरण है।