भोपाल। केद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। शनिवार को ट्वीट कर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्टर के मध्यप्रदेश के 4 जिलों में हाइवे का निर्माण किया जाएगा। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एमपी के एक स्टेट हाइवे और एक नेशनल हाइवे का निर्माण होगा जिनके लिए क्रमश: 1162.80 और 1352.56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर और खरगोन जिले में भारतमाला परियोजना के तहत नेशनल हाइवे 347 बीजी के इंदौर-एदलाबाद खंड (तेजाजीनगर से बलवाड़ा तक) को 4 लेन बनाने के लिए 1162.80 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। इंदौर एदलाबाद मार्ग 203 किलोमीटर लंबा है और इसके लिए डीपीआर और भू अर्जन की कार्रवाई साल 2018 में शुरू की गई थी। इस प्रोजेक्ट का 25 किलोमीटर मार्ग बड़वाह तहसील, 18 किलोमीटर मार्ग सनावद तहसील, 8 किलोमीटर मार्ग भीकनगांव तहसील में पड़ेगा। अपने एक अन्य ट्वीट में नितिन गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य के जिला उज्जैन और धार में उज्जैन बदनावर खंड को 4 लेन करने के लिए 1352.56 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। बता दें कि उज्जैन बदनावर खंड 69 किलोमीटर लंबा स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने के बाद इस इलाके में रहने वाले लोगों को फायदा मिल सकता है। और यहां आवासीय कालोनी, पेट्रोल पंप और गोदाम आदि के निर्माण में तेजी आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved