आष्टा। रविवार शाम को भोपाल इंदौर हाईवे पर एक बस में व तूफान वाहन मैं टक्कर हो गई जिसमें 6 से अधिक तूफान वाहन के यात्री घायल हुए। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से आष्टा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया अधिकतर गंभीर घायल में महिलाएं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावर थाना अंतर्गत इंदौर से भोपाल जा रही इलेक्ट्रिक बस और तूफान वाहन जो कि मंदसौर से भोपाल जा रहा था डोडी रिसोर्ट के पास टक्कर हो गई जिसमें तूफान वाहन में सवार 6 यात्री गंभीर घायल हो गए जिनके नाम
घायलों के नाम : ज्योतना परमार पिता चंद्रशेखर परमार निवासी मंदसौर ,रेहाना पिता अब्दुल हमीद निवासी श्यामगढ़ मंदसौर, आयुषी पिता सुनील राठौर ग्वालियर एवं तनुजा घायल हुए।
पूरा प्रशासन पहुंचा अस्पताल
बस और कार की दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन अस्पताल पहुंचा और सिविल अस्पताल में पहुंचे मौजूद चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए एसडीएम आनंद सिंह राजावत सहित पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और सभी घायलों का उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved