लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने कहा कि कांवड़ यात्रा के नाम पर (On the name of Kanwad Yatra) धर्म विशेष के लोगों का (People of a particular Religion) आर्थिक बायकाट करने का प्रयास (Attempt to financially Boycott) अति-निन्दनीय है (Highly Condemnable) ।
उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा यूपी व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कावंड़ मार्ग के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर मालिक व स्टाफ का पूरा नाम प्रमुखता से लिखने व मांस बिक्री पर भी रोक का यह चुनावी लाभ हेतु आदेश पूर्णतः असंवैधानिक है ।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगानी होगी। कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved