img-fluid

रालामंडल अभयारण्य में 44 साल में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे

August 16, 2023

  • आजादी की वर्षगांठ पर कल छुट्टी के दिन

इंदौर (Indore)। आजादी की वर्षगांठ पर कल छुट्टी के दिन रालामंडल अभयारण्य में 44 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे। इस वजह से कल पर्यटकों की संख्या और राजस्व के मामले में नया रिकॉर्ड बन गया। एसडीओ रालामंडल के मुताबिक कल अभयारण्य में 3000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे, जिससे वन विभाग को 1 लाख 33 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।


एसडीओ योहान कटारा ने बताया कि इस साल रालामंडल अभयारण्य में 2 महीनों में 3 नए रिकार्ड बने। जुलाई में 2765 पर्यटक पहुंचे, जिससे 1 लाख 5600 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। इतना राजस्व रालामंडल को पहली बार प्राप्त हुआ। 6 अगस्त को 1 लाख 8 हजार 162 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, यानी जुलाई माह में बना राजस्व का रिकार्ड टूट गया, जबकि इस बार जुलाई माह से कम पर्यटक पहुंचे थे, जिनकी संख्या 2611 थी। एसडीओ ने बताया कि पर्यटक कम पहुंचने के बावजूद लोगों ने गोल्फ कार्ट, सफारी का इस्तेमाल ज्यादा किया। कल 15 अगस्त को लगभग 3000 पर्यटक पहुंचे, जिससे 1 लाख 33 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ, जो अभी तक का नया रिकॉर्ड है। एसडीओ के अनुसार 1979 में रालामंडल पहाड़ी को अभयारण्य घोषित किया गया था।

Share:

लाइट हाउस प्रोजेक्ट में सेंडविच पैनल से बनेंगे सस्ते फ्लैट, आठ लाख का फर्क

Wed Aug 16 , 2023
इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों सस्ते फ्लेट तैयार किए जा रहे हैं। नगर निगम ने बड़ी संख्या में ये फ्लेट बनाए हैं। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत इसमें नई तकनीक सेंडविच पैनल का इस्तेमाल भी किया गया है, जिसके चलते 8 लाख रुपए तक का प्रति फ्लेट फर्क पड़ रहा है और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved