नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उसने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। साथ ही यह भी कहा है कि वह अपनी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को बिटकॉइन में पेमेंट करने की भी सुविधा देंगे। उसके बाद बिटकॉइन की कीमत करीब 13% उछाल के साथ 47,000 डॉलर पर पहुंच गई।
कंपनी के इस ऐलान के बाद एक बिटकॉइन की कीमत 47,000 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग से जुड़े जानकारों का कहना है कि, “एलन मस्क के बिटकॉइन में निवेश की खबर के बाद से लोगों की दिलचस्पी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से बढ़ती जा रही है।
टेस्ला के इस ऐलान के बाद भारत में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कारोबारियों को लगने लगा है कि भारत में भी अब जल्द ही डिजिटल करेंसी को मान्यता मिल सकती है। हालांकि, अब तक भारत सरकार और नियामकों का रुख बिटकॉइन को लेकर बहुत ज्यादा सकारत्मक नहीं रहा है। बिटकॉइन को भारत में मनी लॉन्डरिंग के माध्यम के रूप में देखा जाता रहा है। विशेषज्ञों का दावा है कि एलन मस्क के बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर निवेश करने से भारत सरकार इस पर विचार कर सकती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved