गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम सिटी गोरखपुर (Gorakhpur) में रविवार की देर शाम बड़ा हादसा हुआ है. यहां सोनबरसा बाजार में एक बाइक पर हाईटेंशन लाइन (high tension line) गिर गई. इस लाइन के संपर्क में आते ही धमाके के साथ बाइक में आग लग गई. इससे बाइक पर सवार एक युवक और दो बच्चों की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृत युवक की उम्र करीब 24 साल है. वहीं उसके साथ बाइक पर सवार दोनों बच्चियों में एक उसकी बेटी तो दूसरी भतीजी है.
घटना एम्स थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने डीएम और एसएसपी से बात कर उन्हें तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस घटना में मृत युवक और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति करते हुए घायलों के लिए समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी 24 वर्षीय शिवराज निषाद तथा उनकी दो साल की बेटी और 9 साल की भतीजी के रूप में हुई है. रविवार की शाम को यह तीनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. सोनबरसा स्थित नहर के पास से गुजरते समय अचानक से हाई टेंशन लाइट टूट कर इनके ऊपर गिर गई और यह हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक घटना शाम लगभग 6 बजे की है. इनके ऊपर 11000 वोल्ट की लाइन गिरी है.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इन्हें बचाने की खूब कोशिश भी की, लेकिन मदद पहुंचने तक इन तीनों की मौत हो चुकी थी.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस में रखवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने की कोशिश की, लेकिन मौके पर आक्रोशित भीड़ ने रोक दिया. इसके बाद बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने मौके पर खूब हंगामा भी किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved