img-fluid

गाजीपुर में बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, 5 यात्री जिंदा जले

March 11, 2024

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस घटना में कई यात्रियों के मरने की आशंका है। घटना की पूरी जानकारी की प्रतीक्षा है। जानकारी मिली है कि ये घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास हुई है। एक यात्री बस जो बारातियों से भरी थी, उसपर 11000 वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार गिर गया और बस में अचानक आग लग गई। बस में बैठे यात्रियों की जलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मौतों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी थी और इसमें कुल 35 बराती सवार थे। इस घटना की खबर लगते ही जिला प्रशासन की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हो गई है। कुछ घायलों को इलाज के लिए मऊ भेजा गया है और मृतकों को 5-5 लाख का मुआवाजा देने की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कर्रवाई भी की जाएगी।


वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और सीएमओ समेत सारा प्रशासन अलर्ट पर आ गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में 5 लोगों की मौत की खबर है और कुछ लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जिनकी हालत बेहद गंभीर है। कुछ घायलों का प्राथमिक उपचार मरदह पीएससी में किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये बारात मऊ से आई थी और महाहर धाम जा रही थी। इस बस हादसे के बाद कुछ लोग वापस मऊ चले गए, उनमें से भी कुछ हो सकते हैं।

इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Share:

आज जारी हो सकता है CAA का नोटिफिकेशन, लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव

Mon Mar 11 , 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के ऐलान से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) बड़ा दांव चल सकती है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि आज देर रात गृह मंत्रालय (Home Ministry) नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर सकता है। बता दें कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved