सिंगरौली।मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार एसडीएम की गाड़ी (SDM) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त गाड़ी में एसडीएम के साथ तहसीलदार (Tehsildar with SDM) भी मौजूद थे। दोनों अधिकारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना जियावन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम की स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह की बताई जा रही है। जब यह हादसा हुआ तब गाड़ी में एसडीएम अखिलेश सिंह और बरगवां तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह भी सवार थे। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved