लखनऊ। लखनऊ-कानपुर हाइवे (Lucknow-Kanpur Highway) पर तेज रफ्तार डंपर (Dumper) ने कार को टक्कर मारते हुए हाइवे किनारे (Highway Side) खड़े 6 राहगीरों को रौंद दिया।
कार से टक्कर के बाद डंपर कार के ऊपर ही पलट गया। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि जिन 6 राहगीरों को रौंदा उनकी हालत गंभीर है। वहां मौजूद लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े और कार में फंसे लोगों को निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्हें क्रेन की मदद से ही निकाला जा सका।
मंदिर उत्सव में क्रेन गिरी
तमिनलाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) के पास एक गांव में एक मंदिर (Temple) उत्सव के दौरान एक क्रेन के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। घटना के बाद मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved