img-fluid

टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की मौत, छह घायल

May 07, 2022

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में नरवर रोड पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार टायर फटने (car tire burst) के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से दूर एक गड्ढे में जा गिरी (car tire burst)। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, शिवपुरी के करसेना गांव निवासी बृजेश शर्मा के बेटे की 9 मई को शादी है। विवाह पिछोर के परिवार में तय हुआ था। शनिवार को बृजेश शर्मा का परिवार जायलो कार से फलदान चढ़ाने के लिए निकला था। कार में 9 लोग सवार थे। इसी दौरान टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास अचानक तेज धमाके के साथ कार का टायर फट गया, जिससे चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया, वह अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।



इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में दो अन्य घायलों ने दम तोड़ दिया। शेष घायलों को शिवपुरी के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। एक गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय रवि शंकर शर्मा, 20 वर्षीय दिलीप शर्मा दोनों निवासी पिछोर और 45 वर्षीय उपदेश श्रीवास्तव निवासी बाबू का पुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Share:

मप्रः बेटियों की रियल गार्जियनशिप-लाड़ली लक्ष्मी योजना

Sun May 8 , 2022
– बिन्दु सुनील मध्यप्रदेश में बेटी के जन्म को अब बोझ के रूप में नहीं लिया जाता, बल्कि बेटी के जन्म की खुशियाँ मनाई जाती है। इस अवधारणा को बदलने में प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्य आधार रही है। रियल गार्जियन के रूप बालिका के जन्म से लेकर विवाह तक की में जिम्मेदारी निभाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved