img-fluid

कनाडा के वैंकूवर में तेज रफ्तार कार ने उत्सव मना रहे लोगों को कुचला, 9 की मौत

April 27, 2025

ओटावा। कनाडा के वैंकूवर शहर में एक उत्सव के दौरान तेज रफ्तार कार ने भीड़ में शामिल लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। यह घटना उस समय हुई जब शहर के सनसेट ऑन फ्रेजर में लापु लापु दिवस मनाने के लिए बड़ी संख्या में फिलिपिनो समुदाय के लोग एकत्र हुए थे।पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

वैंकूवर पुलिस ने कहा, “41वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक सड़क उत्सव में कार चालक द्वारा भीड़ को कुचलने के बाद कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। चालक हिरासत में है। जांच के दौरान हम और जानकारी देंगे।” पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि यह कार हमला था या दुर्घटना।


प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक काली एसयूवी ने तेज गति से उत्सव में घुसकर भीड़ को कुचल दिया और कई लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार का चालक एक युवा एशियाई व्यक्ति था, और मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। इस भयावह घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कार हमले के बाद सड़क पर शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वैंकूवर में लापु लापु उत्सव में हुई घटना के बारे में जानकर वो बेहद दुखी हैं। उन्होने कहा, “मैं मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रियजनों, फिलिपिनो कनाडाई समुदाय और वैंकूवर में सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी आपके साथ शोक मना रहे हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं” वैंकूवर के मेयर केन सिम ने कहा, “मैं लापु लापु दिवस कार्यक्रम में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं।”

Share:

  • पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी केंद्र सरकार ने

    Sun Apr 27 , 2025
    देहरादून । केंद्र सरकार (Central Government) ने पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra of Pakistani Hindus) पर रोक लगा दी (Has Banned) । सरकार के इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा नहीं कर पाएंगे । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved