नई दिल्ली (New Delhi) । पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम (Mizoram) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मंगलवार (7 नवंबर, 2023) से वोटिंग (Voting) शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ और मिजोरम से मतदान की शुरुआत होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोटिंग होनी है, कल पहले चरण का मतदान होगा और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इस बार चुनाव में कौन-कौन से वीआईपी कैंडिडेट हैं, किस राज्य में किन राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला है और वोटिंग का समय क्या है, इसी तरह के अन्य सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे-
छत्तीसगढ़ में कौन-कौन से वीआईपी चेहरे मैदान में
छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर फर्स्ट फेज में कल वोटिंग होनी है, उनमें 5 वीआईपी कैंडिडेट मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता डॉ. रमन सिंह, राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कवर्धा सीट पर मौजूदा भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर लड़ रहे हैं. तीसरा वीआईपी चेहरा कांग्रेस कमेटी की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज हैं. कोंडागांव से लता उसेंडी को बीजेपी ने मैदान में उतारा है, जिन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में भी जगह दी गई है. लता उसेंडी से मुकाबले के लिए भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहन मरकाम को बीजेपी ने कोंडागांव से टिकट दिया है. मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
मिजोरम के वीआईपी कैंडिडेट्स
मिजोरम की बात करें तो आइजोल पूर्व-I सीट पर मुख्यमंत्री जोरमथांगा चुनाव लड़ रहे हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के उपाध्यक्ष लालथनसांगा भी यहां से मैदान में हैं. ZPM के सीएम पद के उम्मीदवार लालदुहोमा सेरछिप से चुनाव लड़ रहे हैं, उनका यहां मिजो नेशनल फ्रंट नवागंतुक जे माल्सावमज़ुअल वानचावंग और कांग्रेस से आर वानलालट्लुआंगा उम्मीदवार हैं. हच्छेक सीट पर कांग्रेस विधायक लालरिंदिका राल्टे और एमएनएफ के वर्तमान राज्य खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे के बीट मुकाबला है. इसके अलावा, आएजोल पश्चिम-III सीट पर जेडपीएम के विधायक वीएल जैथनजमा, कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता और एमएनएफ उम्मीदवार के. सावमवेला के बीच टक्कर है.
पहले चरण में छत्तीसगढ़ और मिजोरम की किन सीटों पर होगा मतदान
छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. पहले चरण में कबीर धाम जिले की पंडारिया और कवर्धा विधानसभा सीट, राजनांदगांव की खैरागढ़, डोंगारगढ़ (एससी), राजनांदगांव, डोंगरागांव, खूजी और मोहला-मानपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. कांकेर की तीन सीटों अनतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी) और कांकेर (एसटी) में मतदान होना है. इसके अलावा, कोंडागांव की दो केशकल (एसटी), कोंडागांव (एसटी), नारायणपुर की नारायणपुर (एसटी), बस्तर की तीन सीटों बस्तर (एसटी), जगदलपुर, चित्रकोट (एसटी), दंतेवाड़ा की दंतेवाड़ा (एसटी), बीजापुर की बीजापुर (एसटी) और सुकमा जिले की कोंटा (एसटी) सीट पर मंगलवार को मतदान होगा.
मिजोरम की किन सीटों पर होगा मतदान
मिजोरम की कुल 40 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. ये सीटें हैं- हच्छेक, डंपा, मामित, तुइरियल, कोलासिब, सेरलुई, तुइवावल, चलफिल, तावी, आइजावल उत्तर-I, आइडावल उत्तर-II, आइडावल उत्तर-III, आइजावल पश्चिम-I, आइजावल पश्चिम-II, आइजावल पश्चिम-III, आइजावल पूर्व-I, आइजावल पूर्व-II, आइजावल दक्षिण-I, आइजावल दक्षिण-II, आइजावल दक्षिण-III, लेंगतेंग, तुईचांग, चंफाई उत्तर, चंफाई दक्षिण, पूर्वी तुईपुई, सेरछिप, तुईकम, हरंगतुर्जो, दक्षिणी तुईपुई, लुंगलेई उत्तरी, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई पूर्व, थोरंग, पश्चिमी तुईपुई, तुईचांग, लवंगतलाई पश्चिम, लवंगतलाई पूर्व, साईहा और पलक विधानसभा सीट हैं.
छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कब शुरू होगी वोटिंग और कब खत्म होगी
छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. हालांकि, छत्तीसगढ़ की अलग-अलग सीटों के लिए मतदान की टाइमिंग अलग-अलग है. मोहला-मानपुर, कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रताप पुर, कोंडागांव, केशकाल, नाराणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोटा सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी. वहीं, पंडरिया, खैरागढ़, कवर्धा, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से शाम को 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के इन संवेदनशील इलाकों में रहेगी हाई सिक्योरिटी
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में पड़ने वाले पोलिंग बूथों पर हाई सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. यहां पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और छत्तीसगढ़ के करीब 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी और माओवादी गतिविधियों पर नजर रहेगी. बस्तर के पांच विधानसभा क्षेत्रों को अति संवेदनशील मानते हुए 149 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है. यो मतदान केंद्री अंतागढ़, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा सीटों के अंतर्गत हैं. पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इन मतदान केंद्रों को निकटतम थानों और सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.
मिजोरम के संवेदनशील इलाके
मिजोरम में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर 3,000 पुलिस कर्मी और 5,400 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
पक्ष-विपक्ष के पांच-पांच बड़े ऐलान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 क्विंटल/एकड़ पर धान की खरीद, 3,200 प्रति क्विंटल धान का मूल्य, 17.50 लाख परिवारों के लिए आवास, तेंदूपत्ता पर हर साल 4,000 रुपये बोनस, भूमिहीन मजदूरों और किसानों को हर साल 10 हजार रुपये, 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और 200 यूनिट तक फ्री बिजली, जातिगत जनगणना और किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की है.
बीजेपी ने ऐलान किया है कि अगर पार्टी सरकार बनाती है तो छत्तीसगढ़ के जनता को 20 क्विंटल/एकड़ पर धान की खरीद, 3,200 प्रति क्विंटल धान का मूल्य, 18 लाख परिवारों के लिए आवास, तेंदूपत्ता पर हर साल 4,500 रुपये बोनस, भूमिहीन मजदूरों और किसानों को हर साल 10 हजार रुपये, 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, गरीबों को गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, अयोध्या में रामलला के दर्शन, 1 लाख सरकारी नौकरी और महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.
कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
मतदाता ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
यहां Search in Electoral Roll पर क्लिक करना होगा.
अब नए पेज पर आपको अपने वोटर आईडी की डिटेल्स डालनी होगी.
डिटेल्स में नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला भरना होगा.
अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स दर्ज कर सर्च पर क्लिक करें.
वहीं पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा जिसमें EPIC number, राज्य और कैप्चा कोड डालना होगा.
इसके बाद एक नई टैब ओपन होगी और आप चेक कर पाएंगे कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.
एसएमएस के जरिए भी वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPIC लिखकर स्पेस दें और वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप कर 9211728082 या 1950 पर भेज दें. इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा.
कैसे चेक करें अपना पोलिंग स्टेशन
ऑनलाइन पोलिंग स्टेशन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाएं.
मतदाता को यहां वोटर आईडी कार्ड या फिर ई-मेल या मोबाइल का प्रयोग कर लॉग-इन करना होगा.
अब आपको Find My Polling Station विकल्प पर क्लिक करें.
यहां आपको वोटर कार्ड पर मौजूद डिटेल्स की मदद से आपका पोलिंग बूथ आसानी से मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो मतदाता वोटिंग स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Voter Helpline ऐप डाउनलोड करके इस पर भी पता लगा सकते हैं. ऐप Apple App Store और Google Play Store से फ्री में डाउनलोड की जा सकती है. ऐसे करें चेक-
इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन (Android/iOS) में Voter Helpline App डाउनलोड करके इस पर लोग इन करें.
ऐप लॉगिन करने के बाद EPIC N0., मोबाइल नंबर या ई-मेल का प्रयोग करें.
फिर सर्च पर क्लिक करके, दिए गए विकल्प में से किसी एक चुन लें.
इसके बाद ऐप पर मांगी जानकारी इसमें भर दें. वोटर कार्ड पर मौजूद जानकारी से आप पोलिंग बूथ का आसानी से पता लगा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कौन-कौन सी पार्टियों के बीच मुकाबला
छत्तीसगढ़ में मुख्यरूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सरकार बनाई थी. यहां लंबे समय से बीजेपी सत्ता में थी. वहीं, मिजोरम में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट और जोरम पीपल्स मूवमेंट के बीच है. एमएनएफ ने 2018 में 40 में से 26 और ZPM ने 8 सीटें जीती थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved