img-fluid

किराए के घर में संचालित हो रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट

June 07, 2023

  • माढ़ोताल पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही, आधा दर्जन युवतियों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। जेडीए स्कीम नंबर 41 के रहवासी क्षेत्र में किराए का घर लेकर हाईप्राफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपियों को बीती रात मढ़ोताल पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को कार्यवाही के दौरान घर में लगभग आधा दर्जन युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिली। वहीं पुलिस ने मामले में लगभग 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जेडीए 41 नंबर स्कीम में प्रीति किराना स्टोर के पीछे एक मकान में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान पुलिस को घर से लगभग 4 युवतियां और कुछ युवक संदिग्ध स्थिति में मिले। पूछताछ में उन्होंने देह व्यापार संचालित होने की बात स्वीकार की। वहीं पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपियों ने पास ही बने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में भी दो युवतियों के होने जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मकान से भी युवतियों और देह व्यापार में संलिप्तता रखने वाले पति-पत्नि को हिरसात में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला विजय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने देह व्यापार संचालित करने वाले आजाद पटेल, रोशनी पटेल पत्नि आजाद पटेल, आकाश बर्मन, संजय तिवारी, निखिल पटेल, अभय को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


लग्जरी कारों से होती थी सप्लाई
बताया जा रहा है कि हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपियों द्वारा लग्जरी कारों के जरिये लड़कियों को लाने और छोडऩे का काम किया जाता था। इन लग्जरी कारों में आरोपियों ने बकायदा काली फिल्म भी चढ़ा रखी थी, जिससे की किसी की नजर उनके इस काले काम पर न पड़े। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके एक कार भी बरामद की है। क्षेत्रीयजनों की माने तो आरोपियों द्वारा विगत दो माह से क्षेत्र में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया रहा था।

Share:

भारत रक्षा मंच के दो दिनी अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर विचार हुआ, प्रधानमंत्री के नाम प्रतिवेदन भेजा

Wed Jun 7 , 2023
उज्जैन। भारत रक्षा मंच के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन केलकर परिसर में हुआ जिसमें बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया। संयोजक मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर थे। अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया ने की। अभ्यास वर्ग में बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठ , सीमावर्ती प्रदेशों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved