img-fluid

राजकोट हादसे पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, कहा-यह मानव निर्मित आपदा, पूछा कैसे दी गई अनुमति?

May 26, 2024


अहमदाबाद. गुजरात के राजकोट (Rajkot) में टीआरपी गेम ज़ोन (trp game zone) में भीषण आग (fire) लगने से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में हाईकोर्ट (High Court) की स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के समक्ष सुनवाई हुई. जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई की बेंच ने सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मानव निर्मित आपदा (man made disaster) है. बता दें कि राजकोर्ट अग्निकांड में मासूम बच्चों की जान जाने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.


कोर्ट ने कहा कि गेमिंग जोन के निर्माण और संचालन के लिए नियमित और उचित नियमों का पालन नहीं किया गया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अहमदाबाद में सिंधुभवन रोड, सरदार पटेल रिंग रोड और एसजी हाईवे पर गेमिंग जोन सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं. हाईकोर्ट ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट नगर निगम से स्पष्टीकरण मांगा.

कोर्ट ने कहा कि निगम को ये बताना होगा कि कानून के किस प्रावधान के तहत इस गेमिंग जोन को संचालित करने की अनुमति दी गई थी. हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि निगम ये जानकारी एक दिन में मुहैया कराए. इसके साथ ही कोर्ट ने अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन के संबंध में भी स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई कल होगी. कोर्ट ने कल राज्य सरकार के साथ ही सभी नगर निगमों को तलब किया है.

गुजरात सरकार ने गठित की 5 सदस्यीय SIT

बता दें कि राजकोट के टीआरपी गेम जोन में शनिवार को भीषण आग लगी थी, इस दर्दनाक हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 9 बच्चों की भी जान चली गई. गेमिंग जोन में आग लगने के वक्त अच्छी-खासी संख्या में लोग मौजूद थे, क्योंकि शनिवार को छुट्टी का दिन था, इतना ही नहीं वीकेंड पर भीड़ जुटाने के लिए गेमिंग जोन के मैनेजमेंट ने 99 रुपये एंट्री फीस की स्कीम दी थी. इस मामले में राज्य सरकार ने 5 सदस्यीय SIT गठित की है, जो घटना की जांच करने के साथ ही 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी.

शवों की पहचान के लिए परिजनों के DNA सैंपल लिए

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज सुबह एसआईटी की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में शव बुरी तरह से जल गए हैं, लिहाजा मृतकों की पहचान के लिए शवों और पीड़ित के रिश्तेदारों के डीएनए सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने रविवार सुबह नाना-मावा रोड पर घटनास्थल और एक अस्पताल का दौरा किया, जहां घायल व्यक्तियों को भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गेम जोन के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

SIT चीफ बोले- सभी पहलुओं की गहन जांच करेंगे

SIT के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी ने बैठक से पहले शनिवार रात कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए तुरंत जांच शुरू की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो. त्रिवेदी ने कहा कि हम घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच करेंगे. हम उन बच्चों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्धता और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक पटेल ने कहा कि घटना स्थल से 27 शव बरामद किए गए और उन्हें शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हो गए और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

Share:

गाजा में कुछ बड़ा होने वाला है, इजरायली आर्मी बुलडोजर लेकर घुसी, स्नाइपर ने संभाला मोर्चा

Sun May 26 , 2024
तेल अवीव. इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच महीनों से जारी युद्ध (War) में नरमी आने के बजाए वह लगातार विकराल रूप धारण करता रहा है. हमास के कासम ब्रिगेड (Kasam Brigade) के प्रवक्‍ता अबु उबैदा ने बताया कि हमास के लड़ाकों ने उत्‍तरी गाजा के जबालिया कैंप के समीप कई इजरायली सैनिकों (israeli […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved