• img-fluid

    किलेबंदी, बैरिकेट्स कर किसान आंदोलन को रोकने पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को घेरा

  • February 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। किसान आंदोलन (farmers movement)के चलते सड़कों को बंद करने पर हाई कोर्ट (High Court)ने हरियाणा सरकार को घेरा है। एक जनहित याचिका (Public interest litigation)पर सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा है कि किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुट रहे थे, क्योंकि उनके पास जुटने और आंदोलन का अधिकार है। साथ ही कोर्ट ने पंजाब सरकार को भी इस मामले में घेरा है।


    हाईकोर्ट में हरियाणा में सीमाओं को बंद करने और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाए जाने के खिलाफ एक याचिका दाखिल हुई थी। इस पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जीएस संधावालिया और जस्टिस लपिता बनर्जी की बेंच पर सुनवाई कर रही थी। सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर एक बार फिर किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं।

    सुनवाई के दौरान हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक सभरवाल ने कोर्ट को बताया है कि प्रदर्शनकारी 4 हजार से ज्यादा मॉडिफाइड ट्रैक्टर-ट्रेलर लेकर निकले हैं, जिसके चलते सरकार की तरफ से ये उपाय किए गए थे। PIL पंचकूला के एक वकील उदय प्रताप सिंह की तरफ से दाखिल की गई थी, जिसमें कहा गया था कि हरियाणा के कुछ जिलों में धारा 144 लगाना और बैरिकेड्स, कीलें जैसी चीजें डालना लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति को दबाने का प्रयास है।

    कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार को गुरुवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। चंडीगढ़ को भी रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को भी पार्टी बनाया और किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से भी इस मामले में जवाब तलब किया है।

    Share:

    Rajya Sabha elections: सोनिया गांधी आज राज्‍यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी, राहुल, खड़गे भी आएंगे जयपुर

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Former National President of Congress Sonia Gandhi)बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर शुभ मुहूर्त में राजस्थान से राज्यसभा (Rajya Sabha from Rajasthan)चुनाव के लिए नामांकन (Enrollment)करेंगी। सोनिया गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव केसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved