img-fluid

हाईकोर्ट सख्‍त, रहम की मांग नहीं कर सकते वे जो बच्चे से कुकर्म करने वाले खुद बच्चा होने की दलील दें

March 06, 2022

चंडीगढ़ । आठ साल के मासूम से कुकर्म (Innocent Misdeeds) करने के दोषियों की सजा के खिलाफ अपील को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने सिरे से खारिज कर दिया। इस दौरान दोषियों ने कहा कि वे छोटे बच्चे हैं ऐसे में उनके प्रति सहानुभूति दिखाई जाए। हाईकोर्ट (High Court) ने कहा कि इस दलील से रहम की उम्मीद न रखें, क्योंकि यदि रहम किया तो पॉक्सो एक्ट ( POCSO Act) अर्थहीन हो जाएगा।

मामला सोनीपत का है, जहां पर आठ साल के मासूम बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कुकर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था। इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने मार्च 2021 को तीनों याचिकाकर्ताओं को दोषी करार देकर सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की गई, लेकिन सेशन कोर्ट ने भी अपील को खारिज कर दिया। इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट की शरण ली।



हाईकोर्ट ने कहा कि बाल अपराधों के प्रति यदि रहम किया गया तो इस एक्ट के उद्देश्य को पूरा नहीं किया जा सकेगा जिससे यह अर्थहीन हो जाएगा। साथ ही इसी बीच दोषी बच्चों की छोटी आयु की दलील देते हुए रहम करने की हाईकोर्ट से अपील की गई। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में 8 साल के बच्चे से क्रूरता के साथ कुकर्म किया गया है जिससे उसकी गरिमा का उल्लंघन हुआ है।

तीनों याचिकाकर्ता उम्र में पीड़ित बच्चे से काफी बडे़ थे। ऐसे में वह चाह कर भी उनका विरोध नहीं कर पाया। इस प्रकार का कृत्य करके छोटी उम्र की दलील देने वाले दोषी रहम के हकदार नहीं हैं। इन टिप्पणियों के साथ ही हाईकोर्ट ने सोनीपत की निचली अदालत के आदेश पर मुहर लगाते हुए तीनों दोषियों की याचिका को सिरे से खारिज कर दिया।

Share:

नेहा धूपिया को ट्रोलर्स ने कहा-दादी धूपिया, जानें क्‍या है मामला

Sun Mar 6 , 2022
मुंबई। नेहा धूपिया(Neha Dhupia) बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री (bold actress of bollywood) मानी जाती हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘अ थर्सडे’ (a thursday) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं नेहा धूपिया(Neha Dhupia) की प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है। नेहा धूपिया(Neha Dhupia) अपनी प्रेग्र्नेंसी को लेकर शुरू से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved