img-fluid

हाईकोर्ट ने कहा- कानून व्यवस्था का संकट न हो तो 28 फरवरी तक गिरफ्तारियां न करें

January 22, 2022


चंडीगढ़ । पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने कहा कि पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में अदालतें (Courts)  नियमित तौर पर काम नहीं कर पा रही हैं। तीनों 28 फरवरी तक छोटे-मोटे अपराधों में जब तक कानून व्यवस्था का संकट न हो, गिरफ्तारियां न करें।

हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर लिए संज्ञान पर सुनवाई को जारी रखत हुए कहा कि हालात बेहद नाजुक हैं। ऐसे में जब तक जरूरी न हो, तब तक लोग अदालत न आएं। इसके लिए हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की अदालतों द्वारा जिन आरोपियों को जमानतें मिल चुकी हैं और या पैरोल मिल चुकी है, उनकी जमानतें और पैरोल 28 फरवरी तक जारी रखे जाने के आदेश दिए हैं।



इसके अलावा तीनों राज्यों को कहीं भी अतिक्रमण हटाने, बेदखल किए जाने के आदेशों पर 28 फरवरी तक कार्रवाई न करने के आदेश दिए हैं। साथ ही बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को प्रॉपर्टी की नीलामी की प्रक्रिया भी तब तक स्थगित रखने के आदेश दिए हैं। गत वर्ष मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिए थे। जिसके बाद उन्हीं आदेशों को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लागु किए जाने के हाईकोर्ट ने आदेश दे दिए थे। हालात सुधारने पर हाई कोर्ट ने यह आदेश वापस ले लिए थे। अब दोबारा हालात बिगड़ने पर फिर से यह आदेश लागू कर दिए हैं।

हाईकोर्ट ने रजिस्ट्री को आदेश के बारे में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस सहित बार एसोसिएशन सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी अदालतों, ट्रिब्यूनल्स आदि को जानकारी देने का भी आदेश दे दिया है।

Share:

मानव तस्करी का शिकार हुए चार भारतीय, कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर -35 डिग्री में जमकर मौत

Sat Jan 22 , 2022
नई दिल्ली। अमेरिका-कनाडा के बॉर्डर (America-Canada Border) से एक दुखद खबर सामने आई. यहां भारी ठंड में जमकर (Exposure to Cold Weather) 4 भारतीयों की मौत (4 Indians died) हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी मानव तस्करी (human trafficking) का शिकार होकर बॉर्डर पर पहुंचे थे. मैनटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved