img-fluid

High Court का MPPSC Exam स्थगित करने से इनकार

June 18, 2022

  • आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 19 जून को प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन कर रहा है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इसे स्थगित करने की मांग को अस्वीकार कर दिया है। याचिका में कहा गया था कि आयोग हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश और नियमों का पालन नहीं कर रहा है। इस आधार पर प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित किया जाए। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजयकुमार मलिमठ और जस्टिस अंजलि पालो की बेंच ने परीक्षा स्थगित करने की मांग अस्वीकार कर दी। साथ ही अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका भिंड के आकाश पाठक ने दायर की थी। उसका कहना था कि आयोग संवैधानिक नियमों की अवहेलना करते हुए तथा हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश की अवमानना कर रही है। हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल 2022 में पारित आदेश में एमपीपीएससी 2019 की परीक्षा को असंवैधानिक घोषित किया था। एमपीपीएससी ने अभी तक साल 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी नहीं किया है। 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में भी हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बावजूद ओबीसी वर्ग को 27त्न आरक्षण दिया गया है। 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नोटिफिकेशन में ओबीसी को 31 प्रतिशतआरक्षण दिया गया है। हाईकोर्ट ने ओबीसी वर्ग को सिर्फ 14त्न आरक्षण प्रदान करने के अंतरित आदेश जारी किए हैं।


याचिका में पंचायत चुनावों का दिया हवाला
याचिका में कहा गया था कि पंचायत तथा नगर पालिका चुनाव की डयूटी में ऐसे शासकीय कर्मचारियों को तैनात किया गया है, पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे है। कर्मचारियों को चुनाव संबंधित ट्रेनिंग 18 जून तक दी जाएगी। अगले ही दिन 19 जून को परीक्षा है। जिन अभ्यर्थियों की ड्यूटी किसी अन्य जिले में है और सेंटर उनके गृह जिले में है, उन्हें परेशानी का सामना करना पडेगा। उन्हें पढने का समय भी नहीं मिलेगा। याचिका में राहत चाही गई थी कि नगरीय चुनाव के बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजित की जाए।

आयोग ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी
याचिका की सुनवाई के दौरान लोक सेवा आयोग की तरफ से बताया गया कि प्रारंभिक परीक्षा की पूरी तैयारी हो गई है। डबल बेंच ने सुनवाई के बाद परीक्षा स्थगित करने की मांग को अस्वीकार कर दिया। साथ ही अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका पर अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी। याचिका में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव तथा लोक सेवा आयोग को अनावेदक बनाया गया था। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता आयुश शर्मा ने पैरवी की।

Share:

नगर निगम चुनाव में पहली बार तैनात होंगे व्यय पर्यवेक्षक, खर्च पर रखेंगे नजर

Sat Jun 18 , 2022
वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों को किया जाएगा नियुक्त! भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग नगर निगम के चुनाव के लिए व्यय पर्यवेक्षक तैनात करेगा। इनका काम प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च पर नजर रखने का होगा। साथ ही व्यय लेखों की पड़ताल भी करेंगे। पहली बार पार्षद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved