• img-fluid

    हाई कोर्ट का आदेश, इंदौर मे कल से खुले किराना और फल सब्जी की दुकाने

  • May 25, 2021

    इंदौर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य खंडपीठ जबलपुर (Madhya pradesh High Court, Jabalpur Bench) ने इंदौर कलेक्टर को निर्देश दिया है कि सप्ताह में पाँच दिन अनिवार्य रूप से फल सब्ज़ियां किराना दुकानों को खोले जाने का नया आदेश पारित करें। उक्त लिखित आदेश प्राप्त होने के बाद आज ही कलेक्टर (Indore Collector) को नया आदेश जारी करने एवं कल से उसे अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं।

    उल्लेखनीय है कि अंदर जिला प्रशासन द्वारा रातोंरात 20 मई को पारित किये आदेश से हुई शहरबंदी के खिलाफ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अभिनव मल्होत्रा ने याचिका दायर की थी। अपनी याचिका मे उन्होंने किराना, फल सब्जियों और रोज मर्रा के जरूरत की चीजों को 21 मई से 28 मई तक बंद रखने के आदेश से ना केवल लोगों को हो रही परेशानी साथ ही छोटे दुकानदारों को हो रहे नुकसान की दलील दी थी।


    उन्होंने ये भी कहा कि किराना (Ration Shops), फल सब्जियों (Fruits and vegetable) और रोज मर्रा के जरूरत की (Essential items) चीजों में की एसी चीज़े होती है जो जल्द ही खराब हो जाती है, एसे आदेश से दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है। जो लोग रोज कमा कर खाते है उन्हे इस आदेश का सबसे ज्यादा असर हुआ है। 

    इस पर उच्च न्यायालय ने आदेश मे अपनी राय देते हुए कहा किराना, फल सब्जियों और रोज मर्रा के जरूरत की चीजों की दुकान को सीमित अवधि के लिए हफ्ते मे पाँच दिन खोले जिससे नागरिको और दुकानदारों को सुविधा हो। महाधिवक्ता (Advocate General) ने इंदौर कलेक्टर को न्यायालयों की राय से अवगत कराया है और यह सुनिश्चित किया है कि कलेक्टर अपने आदेश की समीक्षा करेंगे और आज ही इस संबंध में आवश्यक शुद्धिपत्र पारित करेंगे जो कल से प्रभावी होगा।

    Share:

    अन्यथा इतिहास हमें बख्शेगा नहीं

    Tue May 25 , 2021
    डॉ. दिनेश चंद्र सिंह किसी भी सभ्यता व संस्कृति का विकास, समय-समय पर उसके लोगों के समक्ष आए संकट और उससे उत्पन्न परिस्थितियों से जूझने की उनकी व्यक्तिगत-सामूहिक क्षमता पर निर्भर करता है। वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से उपजी हुई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के क्रम में भी हमें विधि के विधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved