• img-fluid

    राजस्थान के सियासी संकट पर 3 बजे आ सकता है हाईकोर्ट का फैसला

  • July 21, 2020

    जयपुर। जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है तमाम होटल के अंदर की बैठक चल रही है बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अविनाश पांडे और पर्यवेक्षक अजय माकन और संगठन महासचिव वेणुगोपाल भी मौजूद थे बैठक में कोर्ट के संभावित फैसले और बाद की परिस्थितियों पर विचार किया जा रहा है और इस पर भी विचार किया जा रहा है कि तब क्या हो जब कोर्ट का फैसला पक्ष में आता है या नहीं। वहीं सचिन पायलट की याचिका रद्द हो जाती है तो क्या कल विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है, क्या फ्लोर टेस्ट किया जा सकता है, इसके अलावा तमाम संभावित विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
    राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजस्थान की सरकार गिराने का अरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा है कि जुलाई से ही राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश की जा रही थी। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के काल में मोदी सरकार लगातार कांग्रेस की सरकारें गिराने का काम कर रही है।
    सियासी हलचल के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है। यह बैठक होटल फेयरमाउंट में हो रही है। बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैठक में फ्लोर टेस्ट और विधानसभा सत्र की रणनीति पर मंथन संभव, बागियों को लेकर भी फैसला सम्भव, बैठक में सीएम के अलावा अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मंच पर मौजूद हैं।
    राजस्थान हाईकोर्ट में थोड़ी देर बाद फिर सुनवाई होगी। हालांकि मुख्य पक्षों की ओर से सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है। स्वतंत्र पक्षकारों को एक मौका दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 3:00 बजे तक सुनवाई पूरी हो सकती है और उसके बाद कभी भी इस मामले में फैसला आ सकता है. आज सुबह से अब तक अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बार फिर दलीलें दी कि स्पीकर को अधिकार है नोटिस जारी करने का उस पर कोर्ट फैसला नहीं कर सकता। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने स्पीकर के अधिकार को पार्टी के आंतरिक मामलों में दखल बताया।

    Share:

    भाजपा का राहुल पर पलटवार, शाहीन बाग से लेकर चीन को बचाने तक की उपलब्धियां गिनाईं

    Tue Jul 21 , 2020
    नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस के संकट और राजस्थान के सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल ने मंगलवार को ट्वीट करके कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं अब भाजपा ने उनपर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved