• img-fluid

    भूमाफिया चिराग शाह और चंपू अजमेरा को हाईकोर्ट ने दिया जमानत निरस्त करने का नोटिस

  • August 16, 2021

     

    इंदौर। भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा और चिराग शाह को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रोहताश आर्य की कोर्ट ने जमानत निरस्त करने संबंधी नोटिस जारी करते हुए उन्हें आगामी 6 सितंबर को कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि एडवोकेट पंकज भंडारी ने लसूडिय़ा स्थित सैटेलाइट टाउनशिप में प्लाट लिया था, लेकिन उक्त नंबर का प्लाट पहले ही किसी और को बेचा जा चुका था। चूंकि इसके पहले संबंधित मामले में दोनों ही आरोपी एक अन्य शिकायतकर्ता कोकिला बहन से समझौता कर जमानत ले चुके थे।


    इस पर भंडारी की ओर से वकील अखिलेश सक्सेना के मार्फत से हाईकोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर जमानत निरस्त करने की मांग की गई थी और बताया गया था कि 75 अन्य लोगों के भी प्लाट दोनों आरोपियों ने नहीं दिए हैं। इस पर हाईकोर्ट ने दोनों को नोटिस जारी करते हुए 6 सितंबर को प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

    Share:

    अमृत महोत्सव पर शीतल ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस फतह किया

    Mon Aug 16 , 2021
    नैनीताल । कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के एडवेंचर विंग (adventure wing) में कार्यरत 25 वर्षीय शीतल (sheetal) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (mount elbrus) पर तिरंगा (Tiranga) फहराकर आजादी का जश्न मनाया। 5642 मीटर ऊंची यह चोटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved