इंदौर (Indore)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशियों में से कुछ ने रायशुमारी के साथ प्रचार भी शुरू कर दिया है। पिछले साल 29 सितंबर को एसोसिएशन के चुनाव हुए थे, जिसका कार्यकाल इस माह पूरा होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इसी माह के अंत या अक्टूबर के पहले पखवाड़े में चुनाव कराए जा सकते हैं।
अध्यक्ष पद पर मौजूदा अध्यक्ष सूरज शर्मा लगातार दो बार निर्वाचित होने के कारण नियमानुसार नहीं लड़ पाएंगे। इस पद के लिए वर्तमान उपाध्यक्ष रितेश ईनानी के अलावा अमरसिंह राठौर, मनीष यादव, अनिल ओझा और पवन जोशी के नाम चल रहे हंै। सचिव पद के लिए मनीष गडक़र, भुवन गौतम, संजय करंजवाल के नाम सामने आए हैं। उपाध्यक्ष, सहसचिव सहित कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी कई नाम चल रहे हैं। इनमें से कुछ ने तो सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत प्रचार शुरू कर दिया है। कुछ रायशुमारी कर रहे हैं। वर्तमान में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर के लगभग 1800 सदस्य हैं।
जिला कोर्ट में अभी समय
जिला कोर्ट में अभिभाषक संघ के पिछले चुनाव 9 नवंबर को हुए थे। इसके चलते वहां नवंबर अंत या दिसंबर तक चुनाव संभावित हैं। हालांकि यहां भी कुछ पदों के दावेदारों ने प्रचार शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved