लंदन । यूके में भारतीय उच्चायोग ने वहां की सांसद क्लॉडिया वेबे को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि वह जिस समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं, उन लोगों की शंकाओं का स्वागत है।
दरअसल क्लॉडिया ने भारत में हो रहे प्रदर्शनों के प्रति समर्थन जाहिर किया था, जिसके बाद भरतीय उच्चायोग की ओर से उन्हें पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा है कि भारत में हो रहे किसानों के प्रदर्शनों को लेकर क्लॉडिया ने चिंता जाहिर की है, उस पर विस्तार से स्पष्टीकरण दिया जाएगा, जिसके खिलाफ किसानों के समुदाय का एक छोटा वर्ग विरोध कर रहा है।
इससे पहले ट्विटर पर क्लॉडिया वेबे ने कहा था कि वह किसानों के साथ हैं और किसानों के आंदोलन का समर्थन करती हैं। उन्होंने क्लाइमेट एक्टीविस्ट दिशा रवि के प्रति भी अपना समर्थन जाहिर किया था।
उच्चायोग की ओर से लिखे गए पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत में किसानों और उन्हें सशक्त बनाने के इरादे से बनाई गई समितियां उन पर आधारित हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में कृषि क्षेत्र की विशिष्ट चुनौतियों का विश्लेषण किया है।
भारत की संसद में भी कृषि कानूनों पर विस्त़त रूप से बातचीत की गई। इसके साथ-साथ तत्काल रूप से इसका फायदा 100 मिलियन से अधिक किसानों को मिल रहा है। इसके साथ-साथ इनके लागू होने के बाद से किसानों और अन्य हितधारकों से इस संबंध में उनके कुशल कार्यान्वयन को लेकर चर्चा हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved