img-fluid

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने अपनाए ये घरेलू नुस्खा, जल्‍द मिलेगा आराम

  • March 25, 2025

    नई दिल्‍ली । हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की समस्या में आप दवाइयों से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रख सकते हैं. इसके अलावा कुछ असरदार घरेलू नुस्खे (home made remedies) भी आपको फायदा पहुंचाएंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मूली के जूस (Radish juice) का सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में आपके लिए लाभकारी होगा. ब्लड प्रेशर न बढ़े इसके लिए ये घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं.

    कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर
    नियमित रूप से मूली के जूस के सेवन से बीपी के मरीजों को फायदा मिलता है. ये रक्त के प्रवाह को संतुलित बनाए रखता है. साथ ही ब्लड प्यूरिफिकेशन का काम भी करता है. हाई बीपी की समस्या में मूली के जूस का सेवन रोजाना दोपहर में करें.


    खांसी होगी दूर
    इसके अलावा मूली के जूस का सेवन खांसी में भी आपके लिए फायदेमंद होगा. मूली को सुखा लें और इसका पाउडर बना लें. रोजाना 1 ग्राम की मात्रा में इसका सेवन करें.

    एसिडिटी की प्रॉब्लम में
    एसिडिटी की समस्या में भी मूली का सेवन फायदेमंद है. इसके लिए कच्ची मूली का सेवन करें. इसे पकाएं नहीं.

    स्टोन की समस्या
    पथरी की समस्या में भी मूली का सेवन फायदेमंद है. 100 ग्राम मूली के पत्तों का रस निकाल लें और इसे दिन में 3 बार पिएं. इससे फायदा मिलेगा.

    पीलिया में भी असरदार
    पीलिया की समस्या में भी मूली का सेवन फायदेमंद है. मूली के ताजे पत्तों का पेस्ट बना लें और इसे दूध में उबालकर पिएं. पीलिया की समस्या में ये आपके लिए लाभकारी होगा.

    खून की कमी दूर करे
    शरीर में खून की कमी के कारण एनीमिया की समस्या हो सकती है. खून की कमी को दूर करने के लिए मूली के पत्तों का रस दिन में 3 बार पिएं. इससे फायदा मिलेगा.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    Health Tips: तनाव और डिप्रेशन दूर करने लिए चाहिए ये 3 योगासन

    Tue Mar 25 , 2025
    नई दिल्‍ली (New Delhi) ! हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस (international world yoga day) मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति रोजाना योग करता है तो वह कई समस्याओं से निपट सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved