इंदौर। परिवहन विभाग ( transport department) द्वारा वीआईपी नंबरों (vip numbers) की नीलामी में इस बार कार के नंबरों की नई सीरिज ( new series) को शामिल किया गया है। इसके चलते इस बार होने वाली नीलामी में 0001 सहित प्रमुख नंबरों के लिए शौकीनों का एक बार फिर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
विभाग द्वारा हर माह दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी आयोजित की जाती है। यह 1 से 7 और 15 से 21 तारीख के बीच चलती है। 15 से शुरू हुई नीलामी में विभाग ने कारों के नंबरों की नई सीरिज एमपी-09-डब्ल्यूके को शामिल करते हुए इसके वीआईपी नंबरों को अपलोड किया है। हर बार नीलामी में किसी भी नई सीरिज के खुलने पर उसके 0001, 0003, 0007, 0009, 1111, 7777, 9999 जैसे नंबरों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है, जिन्हें खरीदने के लिए वाहन मालिक ऊंची बोली लगाते हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा वीआईपी नंबर सबसे ऊंची कीमत में इंदौर में ही बिकते हैं। कार का 0001 नंबर इंदौर में 13 लाख से ज्यादा में बिका है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि 0001 नंबर ऊंची कीमत पर नीलाम होगा। हालांकि अभी इसके लिए सिर्फ एक ही दावेदार सामने आया है, लेकिन 21 तक इनकी संख्या तीन से चार हो जाएगी, जिसमें ऊंची बोली लगेगी।
इंदौर में 43 हजार वीआईपी नंबरों को खरीददारों का इंतजार
विभाग द्वारा हर सीरिज में 495 नंबरों को वीआईपी घोषित किया है। लेकिन इनमें से 20 से 25 नंबरों को लेने में ही लोगों की खास रूची रहती है, बाकी नंबर ज्यादा कीमत के कारण नहीं बिक पाते हैं। इसके कारण ही इंदौर में इस समय 42935 वीआईपी नंबर नीलामी में उपलब्ध हैं और लंबे समय से इन्हें खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved