नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के कारण कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में देर शाम हुई बारिश से मौसम बहुत अच्छा हो गया है। साथ ही, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बारिश ने मौसम की स्थिति बदल दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। अभी मौसम पूरी तरह से शुष्क नहीं होगा। भारतीय मौसम विभाग ने 25-26 जुलाई को बारिश की संभावना जताई है। बताया गया कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में पहुँच गया है। जबकि पूर्व में यह बिहार के बहराइच और वाराणसी से बिहार में जाता था और पश्चिम बंगाल में बांकुरा और दीघा के माध्यम से बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों में पहुँच गया है। आईएमडी के मुताबिक, यूपी के बदायूं, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अमरोहा, नरौरा, गुलौटी, चंदौसी, संभल और आसपास के इलाकों में 20-40 किमी प्रति घंटे तक बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम की जानकारी देने वाले मौसम विभाग के अनुसार, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि फिलहाल बारिश की प्रक्रिया चल रही है। अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-सात भूस्खलन के बाद से बंद हो गया है। इसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved