• img-fluid

    कोरोना की चपेट में आए तिहाड़ जेल के 52 कैदी और सात अधिकारी, हाई अलर्ट जारी

  • April 13, 2021

    नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। दरअसल जेल के अंदर करीब 52 कैदी (52 Prisoners) और सात अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 35 कैदियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसमें से तीन कैदियों की हालत गंभीर है। इसके साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले 6 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में 19 कैदी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन उस वक्त तक कोई स्टाफ संक्रमित नहीं हुआ था। हालांकि इस बार कोरोना ने तिहाड़ जेल पर डबल अटैक किया है।

    बहरहाल, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से कहा कि जेल परिसर में वायरस अब तेजी से फैल रहा है और ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी जेल में आइसोलेशन सेंटर बनाने की कोशिशें हो रही थीं। साथ ही बताया कि इस समय तिहाड़ में 20 हजार कैदी हैं, जबकि इसकी क्षमता 10026 है। ज्‍यादा कैदियों की वजह से कोरोना नियमों को पालन ठीक से नहीं हो पा रहा है।

    तीन की हालत गंभीर
    जेल अधिकारियों के मुताबिक, 52 में से तीन कैदियों की हालत काफी गंभीर थी, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 32 कैदी दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, 17 अलग-अलग जेलों में सेल्फ क्वरांटाइन में हैं। यहीं नहीं, सात अधिकारियों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। इसके अलावा इस बीच तिहाड़ के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, ‘हम जेल के भीतर आइसोलेशन स्‍पेश बना रहे हैं। वहीं, बाहर से आए परिवारों द्वारा द्वि-साप्ताहिक यात्रा को निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं, अदालतों में कैदियों को वर्चुअली ही पेश किया जा रहा है।’

    अब तक 200 कैदियों को लगी कोरोना वैक्‍सीन
    इसके अलावा संदीप गोयल ने बताया कि अब तक 200 कैदियों को कोरोना वैक्‍सीन लगी है। हालांकि जेल में अभी 326 कैदी 60 से अधिक और 300 कैदी 45 से 49 साल की उम्र के हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि जिन 200 कैदियों को वैक्‍सीन लगाई गई है, उनमें तिहाड़ जेल के 160, तो रोहिणी और मंडोली जेल के 40 कैदी शामिल हैं। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि जेल नंबर 3 में कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए सेंट्रल जेल अस्‍पताल बनाया गया था।

    दिल्‍ली में बेकाबू कोरोना
    पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11491 नए मामले सामने के साथ 72 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी का संक्रमण दर 9.43 फीसदी रहा। दिल्ली में अब तक 736688 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 11355 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं, अब दिल्‍ली में 1.6 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया गया है। जबकि 30 अप्रैल तक दिल्‍ली में नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है।

    Share:

    चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ धरने पर बैठीं Mamata Banerjee, रात 8 बजे के बाद करेंगी 2 रैलियां

    Tue Apr 13 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठ गई हैं। ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए पाबंदी लगाए जाने के निर्वाचन आयोग (Election Commission) के फैसले के विरोध में शहर के बीचों-बीच धरने पर बैठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved