• img-fluid

    फॉरेस्ट फायर को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट, एसडीआरएफ से मांगा गया सहयोग

  • April 10, 2022


    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में गर्मी बढ़ने के साथ (As the Heat Rises) जंगल की आग (Forest Fire) घटनाएं बढ़ने को लेकर वन विभाग ने भी हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया, साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) से सहयोग (Cooperation) मांगा गया है (Sought) । सभी प्रभागीय वन अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और क्रू स्टेशन पर समन्वय बनाए रखने को कहा गया है। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों और वन पंचायतों से भी सहयोग लिया जा रहा है।


    फायर सीजन शुरू होने के बाद से ही उत्तराखंड में वनों के सुलगने का सिलसिला जारी है।बीते 24 घंटे में प्रदेश में 13 घटनाओं में 14.18 हेक्टेयर वन क्षेत्र को आग से नुकसान पहुंचा है। इसी के साथ फायर सीजन में 15 फरवरी से अब तक कुल 298 घटनाओं में 356 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाना चुनौती बना हुआ है।

    मौसम के मिजाज को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले कुछ दिन तापमान में और बढ़ोतरी होने की चेतावनी जारी की गई है। वनों की आग और आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी सीसीएफ निशांत वर्मा ने बताया कि फायर वाचर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके।

    आग के विकराल होने की स्थिति में राजस्व विभाग, पुलिस, होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीआरडी जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण का सहयोग लिया जाएगा। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में तमाम स्थानों पर जंगल सुलग रहे हैं। यहां जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है।

    सीमांत जनपद उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के निकट जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात को बाड़ागड्डी क्षेत्र के जंगल में आग लगी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा सड़क के निकटवर्ती क्षेत्र की आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, पहाड़ी की ओर फैली आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे जिला मुख्यालय में धुआं ही धुआं फैला हुआ है।

    बड़कोट में अपर यमुना वन प्रभाग के जंगल में लगी आग तूफान के कारण और तेजी से फैली। साथ ही डंडाल गांव के निकट खेतों तक पहुंची। आग से पशुओं के लिए एकत्र की गई सूखी घास जलकर राख हुई। डंडालगांव निवासी अतर सिंह रावत ने बताया कि गांव के निकट फैली आग को किसी तरह ग्रामीणों ने बुझाया। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई थी।

    Share:

    किसानों की आय दोगुनी होना अभी भी लगता है दूर का सपना

    Sun Apr 10 , 2022
    नई दिल्ली । किसानों की आय (Farmers Income) दोगुनी होना (Doubling) अभी भी दूर का सपना ही लगता है (Still a Distant Dream)। प्रधानमंत्री (PM) ने 28 फरवरी, 2016 (28 February, 2016) को इसकी घोषणा की थी (Announced) ।वर्ष 2022 में घोषणा की छठी वर्षगांठ के डेढ़ महीने से अधिक समय बाद हम किसानों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved