• img-fluid

    सीएए लागू होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया – डीजीपी प्रशांत कुमार

  • March 12, 2024


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP of UP) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा कि नगरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने की घोषणा के बाद से ही (Since the implementation of CAA) उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) हाई अलर्ट लागू कर दिया गया (High Alert has been Implemented) । प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।


    डीजीपी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं और छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें सीएए लागू होने की जानकारी पहले से ही थी, इसलिए हम पहले से ही तैयार थे। इससे जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स जैसे धार्मिक नेता, पीस कमेटी, डिजिटल वालंटियर्स और सिविल डिफेंस के लोगों से लगातार वार्ता चल रही थी।

    डीजीपी ने कहा कि सभी धार्मिक नेताओं ने अधिसूचना जारी होने के बाद सकारात्मक टिप्पणी की है और हम लोग ऐहतियात बरत रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 179 कंपनी पीएसी और 100 कंपनी सीएपीएफ तैनात की गई हैं। लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी व पुलिस अफसरों की टीम लगातार लोगों से संवाद कर रही है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। संवेदनशील जगहों व उपद्रवी तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा और अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, नकुलनाथ का छिंदवाड़ा से टिकट, देखें सूची

    Tue Mar 12 , 2024
    भोपाल: निर्वाचन आयोग (Election Commission) कभी भी आगामी आम चुनावों की तारीखों का ऐलान (Announcement of dates of upcoming general elections) कर सकता है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब जानकारी आ रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved