चंडीगढ़ पंजाब में जहरीली शराब पीने से अब तक मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक पंजाब के 3 जिलों अमृतसर तरनतारन और गुरदासपुर जिले में मृतकों की तादाद 186 तक पहुंच गई है। अस्पताल में अभी भी कई लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पंजाब पुलिस ने जहरीली शराब को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। उधर दूसरी तरफ जहरीली शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए पंजाब में ताबड़तोड़ छापेमारी भी जारी है। आबकारी विभाग ने आज पंजाब के गुर्जर पुर कला गांव में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। यह कार्रवाई सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीणा के नेतृत्व में की गई । सूत्रों के अनुसार यहां नकली शराब फैक्ट्री से 74 कार्टून में 10500 लीटर से भी ज्यादा अवैध शराब पकड़ी गई है। इसके साथ ही छापेमारी के दौरान शराब माफिया पलकिंदर सिंह को भी धर दबोचा है। शराब माफिया के ठिकाने से 12 बोर की बंदूक और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है। गौरतलब है कि पंजाब में इन दिनों जहरीली शराब से दिन पर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने से चारों तरफ मातम पसर गया है। पंजाब में जहरीली शराब कांड से राज्य की कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सरकार पर भी जबर्दस्त चौतरफा दबाव बढ़ रहा है । पंजाब के विपक्षी दलों अकाली दल और भाजपा ने इस मामले को लेकर अमरिंदर सरकार की चौतरफा घेराबंदी भी करके जबरदस्त हमले पर हमले बोल रहे हैं, जिससे कांग्रेस सरकार बैकफुट पर आ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved