img-fluid

Hi-Tech होंगे डायल 100 से जुड़े वाहन

December 28, 2021

  • सुविधाएं बढ़ेंगी, एडवांस तकनीक से होंगे लैस

भोपाल। प्रदेश पुलिस का राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल-रूम और डायल-100 वाहन द्वितीय चरण में एडवांस टेक्नालॉजी से समुन्नत होंगे। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि डॉयल-100 के द्वितीय चरण वर्ष 2021 से 2027 की अवधि में एडवांस टेक्नालॉजी का उपयोग किया जाकर और अधिक बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी। एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि एफआरवी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) वाहनों की संख्या 1000 से बढ़ाकर 1200 की गई एवं निविदा अवधि में वाहनों की संख्या 2000 तक बढ़ाने की सीमा निर्धारित की गई है। डॉयल-100 सेवा का वर्तमान डाटा सेन्टर, स्टेट डाटा सेन्टर में शिफ्ट करने का प्रावधान किया जा रहा है। सभी एफआरवी में डेशबोर्ड कैमरा और स्टॉफ के लिये बॉडी वार्न कैमरे का प्रावधान किया गया है।


इन कैमरों का लाइव फीड कन्ट्रोल रूम से लाइव देखा जा सकेगा। द्वितीय फ़ेज़ में वॉइस कॉल के अतिरिक्त एसएमएस एवं सोशल मीडिया पैनिक बटन (नॉन वॉइस प्लेटफार्म) से जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित रूप से एफआरवी को भेजने में सुविधा होगी। नागरिकों के लिए सभी आपात सेवाओं पुलिस, फ़ायर, एम्बुलेंस के लिए एक एकीकृत मोबाइल ऐप्लीकेशन की सुविधा प्रदान की जायेगी। डॉ. राजौरा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की सतत् निगरानी के लिये पृथक से मोबाइल एप का प्रावधान भी किया जा रहा है।

डायल 100 में होगा स्टे्रचर
सभी एफआरवी वाहनों विशेषकर शहर एवं हाइवे पर ड्यूटीरत वाहनों के लिए स्ट्रेचर का प्रावधान किया जाएगा। ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को अधिक कुशलता से हॉस्पिटल पहुँचाया जा सके। राज्यस्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम कॉल-टेकर सीट संख्या 80 प्रति शिफ्ट से बढ़ाकर 100 प्रति शिफ़्ट एवं डिस्पेचर संख्या 24 प्रति शिफ़्ट से बढ़ाकर 40 प्रति शिफ्ट करने का प्रावधान किया गया है।

Share:

ओबीसी आरक्षण को अधिकारी समझा नहीं पाए, सरकार समझ नहीं पाई

Tue Dec 28 , 2021
याचिका लगाने वाले मनमोहन नागर ने कहा पंचायत चुनाव रोटेशन से होते हैं, मैंने कोर्ट से वही मांगा भोपाल। प्र्रदेश पंचायत चुनाव में रोटेशन-परिसीमन के प्रावधानों के उल्लंघन पर भोपाल के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रहे मनमोहन नागर ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका को लेकर नागर ने कहा कि मेरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved