• img-fluid

    Israel: कौन था हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी? 24 साल से ढूंढ रहा था इजरायल

  • September 25, 2024

    तेल अवीव । इजराइल (Israel)ने मंगलवार को बमबारी अभियान (bombing campaign)में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर(Hezbollah’s top commander) इब्राहिम कुबैसी (Ibrahim Qubaisi)को मार गिराया। इस बमबारी में 560 से अधिक लोग मारे गए हैं। बढ़ते संघर्ष से बचने के लिए हजारों लोगों के सामने जान बचाने का संकट गहरा गया है। हजारों लोगों ने फिलहाल बेरूत और सिडोन शहर में शरण ले रखी है। इजरायली हमले में मारा गया कुबैसी 24 साल से इजरायल की आंखों में चुभ रहा था। उस पर इजरायली सैनिकों की हत्या के इल्जाम है। इजरायल को आखिरकार सफलता मिल गई है।

    इजरायल के लेबनान पर हमलों के साथ ही हिजबुल्लाह ने भी मंगलवार को इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे। जिसमें एक विस्फोटक फैक्ट्री को निशाना बनाया गया। कई परिवारों को शेल्टरों की शरण लेनी पड़ी। हालांकि इजरायल के आयरन डोम ने हिजबुल्लाह की कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इजरायल का लेबनान पर अटैक जारी है। एक ही अटैक में इजरायल ने लेबनान में हाहाकार मचा दिया है। हजारों लोगों को शहर छोड़कर भागना पड़ रहा है। दक्षिणी लेबनान से भागे हजारों परिवार बेरूत और तटीय शहर सिडोन में शरण लिए हुए हैं।

    कौन था इब्राहिम कुबैसी


    इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि “सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के मिसाइल बल के कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी को मार गिराया। हमले के समय कुबैसी के साथ हिज़्बुल्लाह की मिसाइल इकाई के अन्य आतंकी भी मौजूद थे।” इजराइल ने कहा कि इब्राहिम रॉकेट और मिसाइल इकाई का शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर था। वह इजराइल पर कई हवाई हमलों का जिम्मेदार था। इसके अलावा उसने 2000 में तीन इजरायली सैनिकों का अपहरण किया और क्रूरता पूर्वक उनकी हत्या कर दी। हिजबुल्लाह ने भी कुबैसी की मौत की पुष्टि कर दी है।

    स्कूलों में कैंप, कार और पार्क में सो रहे लोग

    इजरायली हमले ने एक दिन में ही लेबनानवासियों को डरा दिया है। लोगों ने स्कूलों में शरणार्थी कैंप बना रखे हैं। साथ ही लोग कारों, पार्कों और समुद्र तट पर सो रहे हैं। सैकड़ों लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इजराइल ने मंगलवार देर रात कहा कि हमारे लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान और उत्तर में बेका क्षेत्र में हिजबुल्लाह के हथियारों और रॉकेट लांचरों पर “व्यापक हमले” किए।

    लेबनान पर अभी और बरपेगा कहर

    लेबनान में इजरायली अभियान पर सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इसे “जितना संभव हो सके उतना छोटा रखना है, इसलिए हम बहुत ताकत से हमला कर रहे हैं। साथ ही, हमें इसके लंबे समय तक चलने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।” गौरतलब है कि पिछले 11 महीनों में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हिजबुल्लाह गाजा में फिलिस्तीनियों और उसके सहयोगी ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उत्तरी इजरायल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है।

    Share:

    75 प्रतिशत विवाद सुलझने की बात सिर्फ सैनिकों के पीछे हटने को लेकर कही थी, विदेश मंत्री का बयान

    Wed Sep 25 , 2024
    न्यूयॉर्क। भारतीय विदेश मंत्री (Indian Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि भारत (India) और चीन (China) के बीच 75 प्रतिशत सीमा विवाद (dispute ) हल हो गया है। विदेश मंत्री के इस बयान की खूब चर्चा हुई थी। अब विदेश मंत्री ने सफाई दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved