img-fluid

इजरायल पर हिज्बुल्लाह का अब तक का सबसे घातक वार, मिलिट्री बेस पर हमले में 4 सैनिकों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

October 14, 2024

नई दिल्ली. लेबनान (Lebanon) के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल (Israel) पर जबरदस्त हमला (deadliest attack) किया है. ईरान (Iran) समर्थित हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर सुसाइड ड्रोन (Drones) और मिसाइल (Missile) हमले किए हैं, जिनमें इजरायली सेना आईडीएफ (IDF) के चार सैनिकों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

हिज्बुल्लाह ने बिन्यामिना में मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर हमला किया. इजरायल पर हिज्बुल्लाह के इस हमले को अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है. इस हमले में इजरायल में अब तक 67 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.



हिज्बुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाकर लगभग 25 रॉकेट और मिसाइलें दागीं. इजरायल के चैनल 12 के मुताबिक, हमले से पहले किसी तरह का वॉर्निंग सायरन नहीं दिया गया.

उत्तरी इजरायल में रविवार रात विस्फोटों की आवाजें सुनाई देती रही. सात अक्तूबर 2023 के बाद से हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. हिज्बुल्लाह का कहना है कि उनसे बिन्यामिना में इझरायील सेना के गोलानी ब्रिगेड कैंप पर हमला किया है.

स्कूल और UN बिल्डिंग के आसपास हमले कर रहा हिज्बुल्लाह!
इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि हिज्बुल्लाह स्कूल और संयुक्त राष्ट्र की एक बिल्डिंग के आसपास रॉकेट दाग रहा है. छह अक्तूबर को भी हिज्बुल्लाह ने एक स्कूल से 25 मीटर की दूरी पर रॉकेट दागे थे. ठीक इसी तरह यूएन की बिल्डिंग से 200 मीटर की दूरी पर रॉकेट दागे गए थे, जिसमें आईडीएफ के दो जवानों की मौत हो गई थी. हमारे लोगों और सैनिकों पर इस तरह के हमलों को रोकने के लिए आईडीएफ को दक्षिणी लेबनान में ऑपरेशन को आगे बढ़ाते रहना होगा.

हिज्बुल्लाह ने जारी बयान में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने गोलामी ब्रिगेड कैंप पर कई ड्रोन दागे. बता दें कि गोलानी ब्रिगेड दरअसल इजरायली सेना की पांच इन्फेंट्री ब्रिगेड में से एक है.

इससे पहले लेबनान से हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर पांच प्रोजेक्टाइल दागे थे, जिसे इजरायली सेना ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर दिया था. ये घटना अपर गैलीली, सेंट्रल गैलीली, वेस्टर्न गैलीली, हाइफा, और कार्मेल क्षेत्रों में सुबह 9 बजे हुई थी.

एक अक्टूबर को इजरायल ने शुरू किया था ग्राउंड ऑपरेशन
इजरायल ने एक अक्टूबर को हिज्बुल्लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया था. इस जंग के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हवाई और रॉकेट हमले भी कर रहे हैं. इजरायली हवाई हमलों में लेबनान में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायली सैनिकों के साथ लेबनान में टकरा रहे हैं.

Share:

MP : भोपाल में पकड़ाए 1814 करोड़ के MD ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, कई राज्यों से जुड़े तस्करों के तार

Mon Oct 14 , 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र (Bagroda Industrial Area) में बंद पड़ी फर्नीचर फैक्ट्री (Furniture Factory) में अवैध रूप से एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बनाने वाले तस्करों के तार देश के आधा दर्जन राज्यों के बड़े तस्करों से जुड़े हैं। मंदसौर के रहने वाले हरीश आंजना का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved