तेल अवीव. लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को तेल अवीव (Tel Aviv) के पास गिलोट के इजरायली सैन्य खुफिया अड्डे (Israeli military intelligence bases) को निशाना बनाया है. एक बयान के मुताबिक ईरान (Iran) समर्थित समूह ने सैन्य खुफिया यूनिट 8200 के गिलोट बेस और तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित मोसाद मुख्यालय पर फादी 4 रॉकेट दागे. बीते शुक्रवार को बेरूत में हुए इजरायली हमले में उसके नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. इसके बाद हलिया हमले को समूह ने “at your service Nasrallah” नाम दिया है.
इजरायल ने अभी फादी 4 रॉकेट से जुड़े हमले या इससे हुए नुकसान की सीमा पर कोई टिप्पणी नहीं की है. जानकारी के मुताबिक फादी 4 मिसाइल एक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे रोकना मुश्किल है. इसे पहली बार लेबनान से लॉन्च किया गया है. इससे पहले हिजबुल्लाह फादी 1 और फादी 2 मिसाइलों का इस्तेमाल करता था. हाल के दिनों में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है, दोनों पक्षों के बीच हाल के हफ्तों में कई बार गोलीबारी हुई है. इसी बीच ईरान ने भी हसन नसरल्लाह की मौत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर 200 मिसाइल दागें.
⚡️Hezbollah: We launched Fadi 4 rockets at the Glilot base, which belongs to military intelligence unit 8200, and the Mossad headquarters in the outskirts of Tel Aviv.
[Some of available footage from Tel Aviv is the following] pic.twitter.com/2xzfhr3OeR
— Warfare Analysis (@warfareanalysis) October 1, 2024
फ़ादी मॉडल के रॉकेट की मारक क्षमता
हिज़्बुल्लाह ने फ़ादी रॉकेट का इस्तेमाल 22 सितंबर के बाद पहली बार इस हफ्ते शुरू किया है. ये हथियार ज़मीन से ज़मीन पर मार करती हैं, जो बड़े एरिया को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. फादी 1 मिसाइल की मारक क्षमता 80 किलोमीटर (50 मील) है, जबकि फादी 2 105 किलोमीटर तक फैली हुई है. वहीं Fadi 3 और Fadi 4 मॉडल की रेंज का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये ज्यादा एडवांस हैं और उनकी रेंज लंबी है.
हिज़्बुल्लाह के हमले से जुड़ा वीडियो
हिज़्बुल्लाह के हमले से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अटैक की बाद की फुटेज शामिल है. रोड में इजरायली एंबुलेंस को देखा जा सकता है. इसके अलावा रोड पर एक ट्रक से भी आग की लपटें निकल रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved