• img-fluid

    हिजबुल्ला ने कहा, गाजा में संघर्ष विराम के बाद इजराइल से जंग रोक देंगे

  • July 03, 2024

    बेरूत (Beirut)। लेबनान-इजराइल सीमा (Lebanon–Israel border) पर जारी संघर्ष को लेकर लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला (Lebanese extremist group Hezbollah) के उपनेता ने मंगलवार को कहा कि गाजा में पूर्ण संघर्ष विराम (Complete ceasefire) के बाद उनका समूह भी जंग रोक देगा।


    हिजबुल्ला के उपनेता शेख नईम कासिम ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में समूह के राजनीतिक कार्यालय में एक साक्षात्कार में कहा, अगर गाजा में संघर्ष विराम होता है तो हम बिना किसी चर्चा के युद्ध रोक देंगे।

    कासिम ने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध में हिजबुल्ला की भागीदारी उसके सहयोगी हमास के लिए एक ‘समर्थक मोर्चे’ के रूप में रही है और अगर युद्ध रुक जाता है तो सैन्य समर्थन भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा लेकिन अगर इजराइल बिना किसी औपचारिक युद्ध विराम समझौते के गाजा से अपनी पूरी की पूरी सेना वापस बुला लेता है तो लेबनान-इजराइल पर जारी संघर्ष की जटिलताएं बरकरार रह सकती हैं।

    कासिम ने कहा, अगर गाजा में संघर्ष विराम होने या फिर नहीं होने, युद्ध और युद्ध नहीं होने को लेकर मिलीजुली चीजें रहती हैं तो हम उस पर अभी कोई जवाब नहीं दे सकते (कि हम क्या प्रतिक्रिया देंगे) क्योंकि हम इसके स्वरूप, इसके परिणामों, इसके प्रभावों को नहीं जानते हैं।

    Share:

    न्यूयॉर्क में इंडिया-डे परेड में दिखाई जाएगी राम मंदिर की झांकी, 1.50 लाख लोग होंगे शामिल

    Wed Jul 3 , 2024
    न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को इंडिया-डे परेड के मौके में अयोध्या के राम मंदिर की झांकी दिखाई जाएगी। मंदिर की झांकी 18 फीट लंबी, नौ फीट चौड़ी और आठ फीट ऊंची होगी। अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद के महासचिव ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका में यह पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved